राज्य की हेमंत सरकार घुसपैठियों को देती है संरक्षण : लक्ष्मीकांत वाजपेयी
खूंटी 4 नवंबर । भाजपा के जिला कार्यालय में रविवार को पंचायत प्रभारी और संयोजक, सह संयोजकों की हुई बैठक में विधानसभा चुनाव के संबंध में विचार-विमर्श किया गया। बैठक में मुख्य अतिथि भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने उपस्थित पदाधिकारियों को बताया कि वोट डालने के लिए मतदाताओं के पास कौन-कौन से कागजात होना चाहिए।
वाजपेयी ने कहा कि वोटिंग के बाद ईवीएम को अच्छा से सील बंद करने पर ध्यान दें। राज्य सरकार पर हमला बोलते हुए वाजपेयी ने कहा कि झारखंड की वर्तमान सरकार घुसपैठियों को संरक्षण प्रदान करती है। हमारी सरकार बनती है तो झारखंड से सभी घुसपैठियों को चुन-चुन कर भगाया जाएगा। भारत माता सुरक्षित है तो सिर्फ भारतीय जनता पार्टी की सरकार में ही है। विधानसभा प्रभारी ओम सिंह ने कहा कि आप सभी कर्मवीर कार्यकर्ता अपनी संचित ऊर्जा को लगाकर अपने प्रत्याशी को जीत दिलाने का कार्य करें। पांच जिलों में ओबीसी आरक्षण जो शून्य है, उसे फिर से लागू करने की घोषणा पार्टी ने अपने संकल्प पत्र में की है। गोगो दीदी योजना से महिलाएं सशक्त होंगी। उन्होंने कहा कि अपने बूथ मजबूत करें और हेलिकॉप्टर शॉट से छक्का मारकर खूंटी विधानसभा में भाजपा को जीत दिलाएं।
विधानसभा संयोजक कांशी नाथ महतो ने कहा कि काफी कम समय बचा हूआ है। इसे हम अच्छा से उपयोग करें। सभी का एक ही ध्येय हो अपने प्रत्याशी नीलकंठ सिंह मुंडा को जीत दिलाना है। केंद्र सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का प्रयास करें। कार्यक्रम को जिला उपाध्यक्ष बिनोद नाग ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष ने की। मंच संचालन जिला महामंत्री संजय साहू ने किया।
इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष कैलाश राम, जिला मीडिया सह प्रभारी महावीर राम, मंडल अध्यक्षः मदन मोहन गोप, कलिन्दर राम, जिला एसी मोर्चा अध्यक्ष योगेंद्र नायक, दिलीप सिन्हा, मंगा नाग, अमित कश्यप, सुदन मुंडा आदि उपस्थित थे।