पीएम विश्वकर्मा योजना का लाभ मिला 10 लाख कारीगरों को
नयी दिल्ली 04 नवंबर : सरकार ने कहा है कि पीएम विश्वकर्मा योजना में अभी तक दो करोड़ 50 लाख से अधिक आवेदन प्राप्त हुए हैं जबकि लगभग 10 लाख कारीगरों और शिल्पकारों को इसका लाभ मिल चुका है।
केंद्रीय सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग मंत्रालय ने सोमवार को यहां बताया कि पीएम विश्वकर्मा योजना में अभी तक दो करोड़ 58 लाख आवेदन मिले हैं।
तीन-चरणीय सत्यापन प्रक्रिया को पूरा करने के बाद इनमें से 23 लाख 70 हजार आवेदकों का सफलतापूर्वक पंजीकरण हो चुका है। पंजीकृत कारीगरों और शिल्पकारों
में से लगभग 10 लाख कारीगरों को ई-वाउचर के माध्यम से 15,000 रुपये तक का टूलकिट प्रोत्साहन मिला है। पीएम विश्वकर्मा योजना की शुरुआत पिछले साल सितंबर में की गई थी। इसका उद्देश्य देशभर के परंपरागत व्यवसाय के कारीगरों और शिल्पकारों जैसै सुनार, लोहार, बढ़ई , कुंभकार, चर्मकार आदि को सशक्त बनाना है।