झारखंड में मईंया सम्मान और किसानों का स्वाभिमान कुप्रबंधन, कुशासन और भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया : प्रो. गौरव वल्लभ
रांची, 5 नवंबर । भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रो. गौरव वल्लभ ने कहा है कि झारखंड में मईंया सम्मान और किसानों का स्वाभिमान कुप्रबंधन, कुशासन और भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया। झामुमो, कांग्रेस और आरजेडी को भाजपा के संकल्प पत्र पर सवाल उठाने का कोई हक नहीं बनता। देश भर में जहां भी इनकी सरकारें है, उस प्रदेश की हालत खस्ता है। प्रो. गौरव वल्लभ मंगलवार को भाजपा प्रदेश कार्यालय में पत्रकाराें से बातचीत कर रहे थे। झारखंड के विकास के लिए भाजपा का संकल्प पत्र है। उन्होंने कहा कि गोगो दीदी योजना 12 महीने पांचों साल चलेगी। हर माह की 11 ताऱीख को 2100 रुपये महिलाओं के खाते में डाल दिए जाएंगे।
हेमंत सरकार ने फसल बीमा के नाम पर किसानों के साथ अन्याय किया। राज्य सरकार ने क्रॉप इंश्योरेंस के नाम पर किसानों को धोखा दिया। 2021-22, 2022-23 और 2023-24 में जब सूखा पड़ा तब हेमंत सरकार ने किसानों के लिए क्रॉप इंश्योरेंस नहीं लिया लेकिन जब मौजूदा वित्तीय वर्ष में अच्छी बारिश हुई तो क्रॉप इंश्योरेंस के प्रीमियम का भुगतान बीमा कंपनी को कर दिया। मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना के तहत 800 करोड़ रुपये से 14 लाख किसानों को लाभ पहुंचाया। अगर ये योजना पांच साल चलती तो, महज चार हजार करोड़ रुपये से झारखंड के 14 लाख किसानों को प्रति वर्ष 5 हजार रुपये प्रति एकड़ मिलते लेकिन हेमंत सरकार के आते ही इस योजना को बंद कर दिया और इसकी जगह 2300 करोड़ रुपये प्रति वर्ष के आवंटन से महज 6 लाख किसानों के ही ऋण माफ किए गए।