वडोदरा के पास बुलेट ट्रेन रेलमार्ग पर काम कर रहे तीन श्रमिक कंक्रीट स्लैब में फंसे
नयी दिल्ली, 05 नवंबर : अहमदाबाद और मुंबई के बीच निर्माणाधीन बुलेट ट्रेन रेलमार्ग परियोजना में वड़ोदरा के पास माही नदी पर निर्माण कार्य के दौरान मंगलवार को तीन श्रमिक कंक्रीट की सिल्लियों के बीच फंस गये। इनमें से एक श्रमिक को निकाल लिया गया है।
रेल मंत्रालय के सूत्रों ने बताया कि उनमें से एक श्रमिक को सुरक्षित निकाल लिया गया है और अस्पताल में उसका उपचार कराया गया है।
सूत्रों ने कहा कि बाकी दो श्रमिकों को निकालने के प्रयास जारी है। इस काम में क्रेन और एक्सकैवेटर जैसी मशीनों की मदद ली जा रही है।
देश की इस पहली बुलेट ट्रेन परियोजना का मार्ग 508 किलोमीटर है। जापान की सहायता से इस उच्च प्रौद्योगिकी परियोजना का निर्माण नेशनल हाईस्पीड रेल कार्पोरेशन लि. (एनएचएसआसीएल) कर रही है। इसे 2026-27 तक पूरा करने का लक्ष्य है।