HindiJharkhand NewsNewsPolitics

चुनाव आयोग हमें सड़क पर उतर कर आंदोलन के लिए विवश न करे: झामुमो

रांची, 12 नवम्बर । झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के केंद्रीय महासचिव सह प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने भाजपा, चुनाव आयोग और केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग और भारत सरकार की अन्य संस्थाएं हमारे प्रचार अभियान को रोकने की कोशिश कर रही हैं। साथ ही कहा कि चुनाव आयोग हमें सड़क पर उतर कर आंदोलन के लिए विवश न करे।

भट्टाचार्य हरमू स्थित पार्टी कार्यालय में मंगलवार को संवाददाता सम्मेलन में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि गत सोमवार कल्पना सोरेन का हेलीकॉप्टर रोका गया था और मंगलवार को भी हमारे दो हेलीकॉप्टरों के बीच में एयरफोर्स का हेलीकॉप्टर उतारा गया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री और कल्पना सोरेन लगातार अनुरोध करते रहे कि उन्हें उड़ना है लेकिन उन्हें एक घंटे की देरी हो गई।

उन्होंने कहा कि मुख्य चुनाव आयुक्त (सीईसी) राजीव कुमार बराबर-बराबर खेलने यानी सभी दल के नेताओं बराबर प्रचार-प्रसार की बात कहते रहते हैं लेकिन क्या यही बराबरी का तरीका है। या तो आप बराबर मौका देने की बात न कहें या हेमंत सोरेन को गिरफ्तार करवा दें ताकि वो बोल न सकें। उन्होंने कहा कि ये सबकुछ केंद्र के इशारे पर हो रहा है, इससे इनकार नहीं किया जा सकता।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *