दूसरे चरण में 38 विधानसभा क्षेत्रों के 14,218 बूथों पर सुबह सात बजे से होगा मतदान
रांची, 19 नवम्बर । दूसरे चरण का मतदान 20 नवंबर को कुल 38 विधानसभा क्षेत्रों के 14,218 बूथों पर होगा। इनमें 31 बूथों पर सुबह सात से शाम चार बजे तक ही मतदान होगा। मतदान कराने के लिए पोलिंग पार्टियां मतदान केंद्रों पर पहुंच गई हैं।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार ने मंगलवार को धुर्वा स्थित निर्वाचन सदन में संवाददाता सम्मेलन में बताया कि दूसरे चरण के 14,218 बूथों में से 48 बूथ को यूनिक बूथ के रूप में विकसित किया गया है। महिलाओं के जरिये संचालित मतदान केंद्रों की संख्या 239 है जबकि 22 मतदान केंद्र दिव्यांगजनों द्वारा संचालित होंगे। युवाओं के हाथों में 26 मतदान केंद्रों की व्यवस्था रहेगी। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि सभी मतदाता सपरिवार, आस-पड़ोस और मित्रों के साथ मतदान केंद्र जाकर उत्सवी माहौल में मतदान करें।
एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग के संज्ञान में आचार संहिता उल्लंघन के जितने भी मामले आते हैं, उनपर तत्परता से मामला दर्ज कराकर कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी जाती है। अभी तक आदर्श आचार संहिता उल्लंघन में 90 केस दर्ज कर कार्रवाई की गयी है। उन्होंने एक सवाल का जवाब देते हुए पत्रकारों से भी अपील की कि उनके सामने भी आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के मामले आते हैं, तो वे निर्वाचन आयोग के साथ उसे साक्ष्य समेत साझा करें, निर्वाचन आयोग नियमानुसार कार्रवाई सुनीश्चित करेगा। उन्होंने बताया कि आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद से लेकर अब तक 200 करोड़ से अधिक की अवैध सामग्री और नकदी की जब्ती की जा चुकी है।