28 नवंबर को नई सरकार बनते ही वादों को पूरा करने का शुरू होगा सिलसिला : सुप्रियो भट्टाचार्य
रांची, 25 नवंबर । आज हरमू स्थित झामुमो पार्टी के केन्द्रीय कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया, जिसमें पार्टी के केंद्रीय महासचिव सह प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि 28 नवंबर को झारखंड में हेमंत सोरेन के नेतृत्व में नई सरकार का गठन कर लिया जायेगा और ये सरकार किये गये वादों को पूरा करने में लग जायेगी। उन्होंने कहा कि लेकिन विपक्ष यानी बीजेपी के नेता जनता से मिले जनादेश और इंडिया गठबंधन की जीत को पचा नहीं पा रहे हैं।
सुप्रियो ने कहा कि परिणाम के बाद भी बीजेपी के नेताओं के मुंह से जो घृणा की भाषा निकल रही है, वो चिंताजनक है जबकि हम शुरू से शांतिपूर्ण माहौल में चुनाव और मुद्दों पर चुनाव की बात करते रहे हैं। अभी बीजेपी की बैठक भी होगी। उसमें विधायक दल का नेता भी चुना जायेगा। उन्होंने कहा कि जिन क्षेत्रों में जहर फैलाया गया था, इन इलाकों से भी उनका सुपड़ा साफ हो गया। पूरे संथाल की 18 सीटों में से सिर्फ एक सीट उनको मिली है। राजमहल से जो उनके विधायक थे, वे भी घुसपैठ मामले को, अपनी सरकार रहते हुए भी सदन में उठाते थे लेकिन उनकी सरकार मानती थी कि यहां कोई घुसपैठ नहीं है लेकिन इस बार उनकी जिद के कारण बीजेपी का केंद्रीय नेतृत्व भी कथित घुसपैठ की बातें करने लगा।
सुप्रियो ने कहा कि 2025 में जनगणना होने की संभावना है। इसके बाद परिसीमन भी होगी। हमलोगों ने पहले भी ये आशंका जाहिर की है कि जो यहां की आऱक्षित सीटें है, आदिवासी और हरिजन के लिए, उन पर इनका प्रहार होने जा रहा है। संबंधित अधिकारियों को तय करना होगा कि परिसीमन के नाम पर आऱक्षित सीटों की संख्या अगर घटाई गई तो, ये सही नहीं होगा।