फडणवीस के मुख्यमंत्री बनने की संभावना, शिंदे बन सकते हैं उपमुख्यमंत्री
मुंबई 25 नवंबर : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता देवेंद्र फडणवीस महाराष्ट्र के नये मुख्यमंत्री बनने की संभावना है, जबकि श्री एकनाथ शिंदे और श्री अजित पवार उपमुख्यमंत्री बन सकते हैं।
भाजपा के उच्च पदस्थ सूत्रों के अनुसार पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने सोमवार को श्री फडणवीस के नाम को मंजूरी दे दी है। इस प्रस्ताव को गठबंधन सहयोगियों – श्री शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना और श्री अजित पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) ने भी मंजूरी दे दी है। उन्होंने बताया कि श्री पवार भी अपने साथी उपमुख्यमंत्री श्री फडणवीस को राज्य का अगला मुख्यमंत्री बनाने के पक्ष में हैं।
महायुति के सूत्रों के मुताबिक मुख्यमंत्री के रूप में श्री फडणवीस के अलावा, शिवसेना और राकांपा दोनों के पास एक-एक उपमुख्यमंत्री होगा। महायुति गठबंधन ने 288 सदस्यीय विधानसभा में 235 सीटें जीतीं है।
इससे पहले श्री पवार ने रविवार को अपने आवास पर नवनिर्वाचित राकांपा विधायकों के साथ बैठक की थी, जिसमें उन्होंने श्री फडणवीस के प्रति अपना समर्थन जताया।
श्री फडणवीस राज्य में भाजपा के सबसे प्रमुख चेहरे हैं , जिन्हें भाजपा के वैचारिक संरक्षक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) का विश्वास प्राप्त है और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी उनके पक्ष में हैं।