कोलकाता में ईडी का चिटफंड घोटाले की जांच के सिलसिले में छापा
कोलकाता। पश्चिम बंगाल के बहुचर्चित चिटफंड घोटाले की जांच को आगे बढ़ाते हुए प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने आज सुबह कोलकाता और आसपास के इलाकों में कई जगह छापा मारा है। यह कार्रवाई फर्जी निवेश कंपनी ‘प्रयाग’ से जुड़े वित्तीय घोटाले की जांच के तहत की जा रही है। ईडी की चार टीमें कंपनी निदेशक के घर और कार्यालयों की तलाशी ले रही हैं।
यह कार्रवाई दक्षिण कोलकाता और उसके आसपास के क्षेत्र में चल रही है। यह छानबीन सात साल पुराने मामले से जुड़ी है, जिसमें प्रयाग चिटफंड कंपनी के मालिक और उनके बेटे को वित्तीय धोखाधड़ी के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। ईडी की टीमें सुबह प्रयाग कंपनी के निदेशक अभीक बागची के न्यू अलीपुर स्थित घर पर पहुंचीं और तलाशी अभियान शुरू किया। इसके अलावा जोका में कंपनी के कार्यालय पर भी छापा मारा गया। इस समूह से जुड़े कुछ अन्य ठिकानों पर भी जांच की जा रही है।