HindiJharkhand NewsNewsPolitics

लातेहार में पुलिस और नक्सलियों में मुठभेड़, दो नक्सली गिरफ्तार, हथियार बरामद

लातेहार, 26 नवंबर । एसपी कुमार गौरव ने मंगलवार को प्रेस वार्ता कर सोमवार की रात हुई मुठभेड़ की घटना की विस्तृत जानकारी दी। एसपी ने बताया कि सोमवार की रात पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि हेरहंज थाना क्षेत्र में गत दिनों हाइवा जलाने वाले जेजेएमपी के उग्रवादी मनिका और हेरहंज थाना क्षेत्र के सीमावर्ती क्षेत्र में स्थित सिकित-बन्दुआ गांव के बीच जमे हुए हैं और किसी हिंसक घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं।

सूचना मिलने के बाद पुलिस की एक टीम गठित की गई और उग्रवादियों के खिलाफ छापेमारी की गई। पुलिस की टीम जैसे ही घटनास्थल की ओर पहुंची वैसे ही उग्रवादियों ने पुलिस को देखकर फायरिंग आरंभ कर दिया। पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग आरंभ की। खुद को कमजोर पड़ता देख उग्रवादी अंधेरा का लाभ उठाकर जंगल की ओर भागने लगे, जिनमें दो उग्रवादियों को पुलिस ने पकड़ लिया जबकि अन्य उग्रवादी भागने में सफल रहे। गिरफ्तार नक्सलियों में बन्दुआ हेरहंज निवासी अजय गंझू और मनिका निवासी उपेन्द्र यादव शामिल हैं।

मुठभेड़ के बाद पुलिस ने जंगल में सर्च अभियान चलाया, जिसमें 3 हथियार और 96 गोलियां बरामद की गई। इसके अलावा नक्सली वर्दी, नक्सलियों का धमकी भरा पर्चा समेत अन्य सामान भी बरामद किए गए। एसपी ने बताया कि इस मुठभेड़ में कुछ नक्सलियों को गोली लगने की भी सूचना है। पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है। जल्द ही इसकी पुष्टि की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *