HindiJharkhand NewsNewsPolitics

राज्य मंत्रिमंडल में जगह पाने के लिए विधायकों में मची होड़

रांची, 26 नवम्बर । झारखंड विधानसभा चुनाव में इंडी गठबंधन की जबरदस्त जीत के बाद अब राज्य में एक बार फिर से हेमंत सोरेन की सरकार बनने जा रही है। हेमंत सोरेन 28 नवंबर को झारखंड के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेने वाले हैं। ऐसे में हेमंत सोरेन की नई कैबिनेट में जगह पाने के लिए विधायकों में होड़ सी मच गई है।

बताया गया है कि हेमंत सोरेन की सरकार में इस बार पुराने फॉमूर्ले छह, चार और एक के आधार पर ही मंत्रिमंडल का गठन होगा। झामुमो से 6, कांग्रेस से 4 और राजद से एक मंत्री बनाए जा सकते हैं। बताया जा रहा है कि नई सरकार की रूपरेखा पर हेमंत सोरेन की कांग्रेस के शीर्ष नेताओं से बातचीत हुई है। इस बार झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) को 34 सीटों पर जीत हासिल हुई है। कांग्रेस 16 सीटें जीतने में सफल रही है। आरजेडी के खाते में 4 सीटें गई, तो सीपीआईएमएल को भी दो सीटें मिली है।

मंत्री पद को लेकर नव निर्वाचित जेएमएम विधायक मथुरा महतो ने भी अपनी दावेदारी जताई है। मथुरा महतो ने कहा कि इस बार मंत्री पद मिलना चाहिए। मंत्री पद देने का काम पार्टी नेतृत्व का है। पूर्व में मथुरा महतो कृषि और राजस्व मंत्री रह चुके हैं। पिछली हेमंत सरकार में मथुरा महतो विधानसभा में पार्टी के सचेतक थे। मथुरा महतो के अलावा अन्य विधायकों ने भी मंत्री बनने के लिए अपनी दावेदारी पेश की है। जानकारी के अनुसार, इस बार के कैबिनेट में पुराने चेहरों के साथ-साथ कुछ नए चेहरे भी दिख सकते हैं।

मंत्री बनने की रेस में शामिल नेता

झामुमो, कांग्रेस और राजद में नए और पुराने चेहरे भी मंत्री बनने की दौड़ में शामिल हैं। झामुमो से दीपक बिरूआ, हफीजुल हसन, रामदास सोरेन, मथुरा महतो, सुदिव्य सोनू, बंसत सोरेन मंत्री बनने की दौड़ में शामिल हैं। वहीं, झामुमो में संथाल से हेमलाल मुर्मू और लुईस मरांडी का नाम भी चर्चा में है जबकि कांग्रेस से डॉ रामेश्वर उरांव, अनूप सिंह, इरफान, दीपिका पांडेय सिंह, प्रदीप यादव, शिल्पी नेहा तिर्की, नमन विक्सल कोंगाड़ी, राजेश कच्छप का नाम मंत्री बनने की रेस में आगे है। इस बार राजद से सुरेश पासवान मंत्री बनेंगे। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने सुरेश पासवान के नाम की घोषणा भी कर दी है।

इन नेताओं को शपथ ग्रहण में किया गया है आमंत्रित

रांची के मोरहाबादी मैदान में 28 नवंबर को झारखंड के मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण समारोह होने वाला है। इसमें इंडिया गठबंधन के कई दिग्गज नेताओं के शामिल होने की संभावना है। इसे लेकर मंगलवार को कार्यवाहक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पत्नी और गांडेय विधायक कल्पना सोरेन के साथ दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की। इसकी जानकारी हेमंत सोरेन ने एक्स पर पीएम मोदी के साथ की तस्वीरें साझा करते हुए दी। इस पोस्ट में हेमंत ने लिखा है, दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात कर उन्हें 28 नवंबर को अबुआ सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया।

उधर, कार्यवाहक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पत्नी और गांडेय विधायक कल्पना सोरेन के साथ दिल्ली में सांसद राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और प्रियंका गांधी से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने तीनों को शपथ ग्रहण समारोह में आमंत्रित किया। इसके अलावा लालू प्रसाद यादव, तेजस्वी यादव, अरविंद केजरीवाल, ममता बनर्जी, अखिलेश यादव, फारूख अब्दुल्ला, उमर अब्दुल्ला, दीपांकर भट्टाचार्य, पप्पू यादव सहित इंडी गठबंधन के कई नेताओं को भी न्योता दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *