‘अडानी’ शब्द पर राज्यसभा में नोक झोंक
नयी दिल्ली 03 दिसंबर : राज्यसभा में मंगलवार को एक विधेयक पर चर्चा के दौरान सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच सदन में ‘अडानी’ शब्द के उल्लेख को लेकर तीखी नोंक झोंक हुई।
सदन में भारतीय वायुयान विधेयक 2024 की चर्चा के दौरान कांग्रेस के सैयद नासिर हुसैन ने अपने वक्तव्य में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, विदेश नीति और ‘अडानी’ शब्द का प्रयोग किया तो उस पर सत्ता पक्ष के सदस्यों ने तीखी आपत्ति दर्ज कराई।
सत्ता पक्ष के कई सदस्यों की ओर से श्री हुसैन की कुछ टिप्पणियों पर व्यवस्था का प्रश्न उठाया गया।
सदन के नेता जगत प्रकाश नड्डा ने सदन में शब्दों के प्रयोग और प्रधानमंत्री पद की गरिमा बनाए रखने पर जोर दिया।
कांग्रेस के प्रमोद तिवारी ने कहा कि ‘अडानी शब्द नहीं है’। उन्होंने कहा कि वायुयान से संबंधित विधेयक पर चर्चा के दौरान संबंधित कंपनियों, उनके कारोबार तथा कंपनी प्रवर्तकों का नाम लिया ही जाएगा। इस पर किसी को आपत्ति नहीं होनी चाहिए।
इस बीच सदन में दोनों ओर से शोर शराबा होने लगा तथा कई अन्य सदस्यों ने भी व्यवस्था का प्रश्न उठाने का प्रयास किया।
इस पर पीठासीन सस्मित पात्रा ने कहा कि सदस्य के वक्तव्य में जो कुछ भी अप्रासंगिक होगा, वह कार्यवाही से हटा दिया जाएगा।
इसके बाद सदन सुचारू रूप से चल सका।