HindiNationalNewsPolitics

हमें इजरायल की तरह आत्मरक्षा का प्रशिक्षण लेना होगा : गिरिराज सिंह

पटना। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह ने शुक्रवार को बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे हमले पर चिंता जाहिर की। उन्होंने कहा कि इजरायल की तर्ज पर ही भारत में लोगों को आत्मरक्षा का प्रशिक्षण लेना होगा।

सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर एक पोस्ट के जरिए केंद्रीय मंत्री ने अपनी बात रखी। कहा, “बांग्लादेश से सबक लेना चाहिए और अपने देश की स्थिति को देखते हुए सभी हिंदुओं को इजरायल की तरह आत्मरक्षा का प्रशिक्षण लेना होगा।”

इससे पहले गिरिराज सिंह ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे हमले के संबंध आईएएनएस से बातचीत की थी।

मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा था, “वहां की सरकार चरमपंथियों के दबाव के आगे झुक गई है। अब पाकिस्तान और बांग्लादेश की सरकारों में कोई अंतर नहीं है। भारत सरकार ने कड़ी चेतावनी जारी की है। मैंने कल भी कहा था और आगे भी कहना जारी रखूंगा कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ संयुक्त राष्ट्र संघ को हस्तक्षेप करना चाहिए।”

उन्होंने कहा था, “बांग्लादेश में जो घटनाएं हो रही हैं, वह मानवता पर एक गहरा आघात हैं। पाकिस्तान में भी इसी तरह की घटनाएं हुई थीं, और यहां के ‘टुकड़े-टुकड़े गैंग’ की जुबान बांग्लादेश पर क्यों नहीं खुलती? आज बांग्लादेश में हमारी हिंदू बहनों के साथ अत्याचार हो रहा है, मंदिरों को तोड़ा जा रहा है, हत्याएं की जा रही हैं। भारत सरकार ने और वहां के दूतावास ने इस पर पत्र लिखा है, लेकिन यह घटना समाज पर एक बड़ा आघात है। अब समय आ गया है कि संयुक्त राष्ट्र को इस पर कड़ा एक्शन लेना चाहिए। जिस ढंग से मानवता और अल्पसंख्यकों पर प्रहार हुआ है, इस पर उन्हें संज्ञान लेना चाहिए।”

उन्होंने संयुक्त राष्ट्र संघ से भी बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमले के मामले में हस्तक्षेप की भी मांग की थी।

हाल ही में कई बड़ी हस्तियों ने केंद्र सरकार को पत्र लिखकर बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे हमले को रोकने की दिशा में कदम उठाने की अपील की है।

–आईएएनएस

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *