HindiNationalNewsPolitics

केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने 85 नये केन्द्रीय विद्यालय और 28 नये नवोदय विद्यालय खोलने की मंजूरी दी

नयी दिल्ली 06 दिसम्बर : देश भर के अलग अलग जिलों में 85 नये केन्द्रीय विद्यालय और 28 नये नवोदय विद्यालय खोले जायेंगे।

प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में शुक्रवार को यहां हुई केन्द्रीय मंत्रिमंडल की आर्थिक मामलों की समिति की बैठक में इस आशय के प्रस्ताव को मंजूरी दी गयी।

सूचना और प्रसारण मंत्री अश्विन वैष्णव ने बैठक के बाद संवाददाता सम्मेलन में यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इसके अलावा कर्नाटक के शिवमोगा जिले में मौजूदा केन्द्रीय विद्यालय का विस्तार किया जायेगा। उन्होंने कहा कि इन सभी विद्यालयों को खोलने पर 8 हजार 232 करोड रूपये के खर्च का अनुमान है।

केन्द्रीय विद्यालय योजना (केंद्रीय क्षेत्र योजना) के तहत सभी कक्षाओं में दो अतिरिक्त अनुभाग जोड़कर केंद्र सरकार के कर्मचारियों की संख्या में वृद्धि की सुविधा प्रदान की जाएगी। केन्द्रीय विद्यालयोंं पर 5 हजार 872 करोड़ रूपये का खर्च आने का अनुमान है। इसमें पूंजीगत व्यय 2862.71 करोड़ रूपये और परिचालन व्यय 3009.37 करोड़ रूपये आयेगा।

अभी देश और विदेश में 1256 केन्द्रीय विद्यालय हैं जिनमें से तीन मॉस्को, काठमांडू और तेहरान में हैं। इन विद्यालयों में कुल 13.56 लाख छात्र पढ़ रहे हैं।

28 नवोदय विद्यालय खोलने पर 2024-25 से 2028-29 तक पांच वर्षों की अवधि में 2359.82 करोड़ रूपये की लागत आने का अनुमान है। इसमें 1944 करोड़ रूपये का पूंजीगत व्यय और 415. 63 करोड रूपये परिचालन व्यय होगा। इन विद्यालयों से 15 हजार 680 छात्रों को लाभ पहुंचेगा और रोजगार के 1300 अवसर सृजित होंगे। अभी देश में 661 नवोदय विद्यालय हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *