हाथियों के हमले से किसान की मौत
लातेहार, 13 दिसंबर ।जिले के बालूमाथ थाना क्षेत्र अंतर्गत मारंगलोईया गांव में शुक्रवार की रात जंगली हाथियों के झुंड ने एक ग्रामीण को मार डाला । मृतक की पहचान जानकी राणा (60)के रूप में हुई है। घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने मारंगलोईया के पास सड़क जाम कर दिया है ।
जानकारी के अनुसार किसान जानकी राणा अपने खलिहान में धान की रखवाली करने गए थे । इसी दौरान हाथियों का झुंड वहां पहुंच गया और जानकी राणा पर हमला कर दिया। हाथियों ने किसान जानकी राणा को पटक कर मार डाला।
वहीं धान को भी बर्बाद कर दिया। बाद में स्थानीय लोगों के जरिये किसी प्रकार शोर मचा कर हाथियों को भगाया गया । परंतु तब तक किस जानकी राणा की मौत हो गई थी। इधर घटना के विरोध में स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर दिया है। ग्रामीणों का कहना है कि इस इलाके में प्रतिदिन हाथियों का आतंक जारी है ,परंतु वन विभाग इस मामले में पूरी तरह उदासीन है। हाथियों को भगाने का कार्य नहीं किया जा रहा है ,जिसके कारण लगातार ग्रामीणों को नुकसान हो रहा है। ग्रामीण इस बात पर अड़े हुए थे कि हाथियों को भगाने की व्यवस्था की जाए और मृतक के परिजनों को तत्काल उचित मुआवजा दिया जाए। समाचार लिखे जाने तक ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया जा रहा था ,परंतु सड़क जाम नहीं हटी थी।