सरकार अपने सभी वादों को पूरा करेगी : कृषि मंत्री
लातेहार, 15 दिसंबर । झारखंड की कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की रविवार को लातेहार पहुंची। इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ मुलाकात की और संगठन की मजबूती पर चर्चा की। इस अवसर पर संवाददाता सम्मेलन करते हुए कृषि मंत्री ने कहा कि सरकार ने जनता से जो वादे किए हैं, उसे हर हाल में पूरा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि झारखंड के किसानों को धान का एमएसपी 3200 रुपए देने के जो वादे किए गए हैं ,उसे भी पूरा किया जाएगा। परंतु इसमें समय लगेगा। उन्होंने कहा कि अभी सरकार बने हुए एक सप्ताह ही हुए हैं। दो-तीन दिन पहले मंत्रियों ने प्रभार लिया है। ऐसे में दो-तीन दिन के अंदर कोई भी निर्णय लेना संभव नहीं है। इसी कारण इस वर्ष धान की एमएसपी 2300 रुपए और बोनस 100 रुपए कुल मिलाकर 2400 रुपए मिलेंगे। उन्होंने कहा कि एमएसपी 3200 रुपए भी करने की प्रक्रिया जारी है। कृषि मंत्री ने कहा कि सरकार विपक्ष के दबाव में कोई भी काम नहीं करेगी।
मौके पर उन्होंने कहा कि धान की खरीदारी में किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी न हो इसके लिए सभी अधिकारियों को खास निर्देश दिया गया है। यदि कोई गड़बड़ी करता पाया गया तो उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। कृषि मंत्री ने कहा कि झारखंड के लैंप्स और पैक्स को मजबूत करने की प्रक्रिया भी तेज की जा रही है। कृषि मंत्री ने मइयां सम्मान योजना पर भी जवाब देते हुए कहा कि इस योजना का लाभ झारखंड की बहनों को लगातार मिलता रहेगा।
इससे पूर्व लातेहार पहुंचने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कृषि मंत्री का जोरदार स्वागत किया। मौके पर कांग्रेस नेता पंकज तिवारी, हरिशंकर यादव, साजन कुमार ,सुरेंद्र उरांव ,अमित यादव सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने उन्हें संगठन के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी दी।