एटीएस ने तीन बदमाशों को हथियार के साथ पकड़ा
रांची, 15 दिसंबर । आतंकवाद निरोधी दस्ता (एटीएस) ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। आरोपितों में बिहार के सिवान जिले के जिरादेई थाना क्षेत्र निवासी अभय कुमार मिश्रा उर्फ उर्फ मास्टर, रांची के पिठौरिया थाना क्षेत्र निवासी अब्दुल करीम और हजारीबाग के बड़का गांव निवासी प्रमोद कुमार साव शामिल हैं। इनके पास से दो पिस्टल, दो गोली और छह मोबाइल फोन बरामद किया गया है।
एटीएस के एसपी ऋषभ झा ने रविवार को बताया कि पुलिस मुख्यालय ने राज्य में संगठित अपराधिक गिरोहों के विरुद्ध ठोस कार्रवाई करने का निर्देश आतंकवाद निरोधी दस्ते को दिया है। इसी क्रम में रंगदारी के लिए जान मारने की धमकी के आरोप में दर्ज रातू थाना (काण्ड संख्या 360/24) को डीजीपी के आदेश पर 12 दिसंबर को एटीएस थाना (काण्ड संख्या 08/24) दर्ज किया गया।
एसपी ने बताया कि इस मामले के अनुसंधान के क्रम में संदिग्ध अभय कुमार मिश्रा से पूछताछ की गई। पूछताछ में यह बात प्रकाश में आई कि अभय कुमार मिश्रा ने बरियातू थाना क्षेत्र में रहने वाले पत्थर व्यवसायी शैलेन्द्र प्रताप नारायण सिंह उर्फ अनूप सिंह को भी जान से मारने की धमकी देकर 20 लाख रुपये की रंगदारी मांगी थी। इस संबंध में बरियातू थाना में गत 10 दिसंबर को मामला दर्ज कराया गया था। पूछताछ में एटीएस टीम को एक महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई कि अब्दुल करीम नामक व्यक्ति के पास हथियार है। इस सूचना पर पिठोरिया थाना और एटीएस टीम ने संयुक्त छापेमारी कर अब्दुल करीम के घर से दो पिस्टल और दो जिंदा कारतूस बरामद किया। साथ ही अब्दुल करीम को गिरफ्तार किया गया।
एसपी ने बताया कि एटीएस टीम ने पाण्डेय गिरोह के सक्रिय अपराधियों के विरुद्ध लगातार छापेमारी कर रही है। इस क्रम में भदानीनगर (काण्ड संख्या 223/24) के अप्राथमिकी आरोपित प्रमोद कुमार साव को हजारीबाग और एटीएस टीम ने संयुक्त छापेमारी कर गिरफ्तार किया। आरोपित प्रमोद साव हजारीबाग जिला के बड़कागांव थानाक्षेत्र में घटित हत्या, फायरिंग की घटना का वांछित अपराधी था।
एसपी ने बताया कि अब्दुल करीम के खिलाफ पिठौरिया थाने में पूर्व से मामला दर्ज है। जबकि प्रमोद कुमार साव के खिलाफ आर्म्स एक्ट सहित अन्य अपराध से जुड़े छह मामले अलग-अलग थानों में दर्ज हैं।