नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद ने सीएम को टायर्ड और उनके आधिकारियों को कहा रिटायर्ड
अररिया। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद कार्यकर्ताओं के साथ दर्शन सह संवाद के क्रम में अपने चौथे चरण में अररिया में हैं। सर्किट हाउस में उन्होंने बुधवार को पत्रकार वार्ता की।इस मौके पर तेजस्वी प्रसाद ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के यात्रा को लेकर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि पिछले चुनाव में मुख्यमंत्री ने पूर्णिया की सभा में हाथ जोड़कर अपनी अंतिम चुनाव की बात कही थी। अब मुख्यमंत्री थक चुके हैं। मुख्यमंत्री टायर्ड हैं तो उनके अधिकारी रिटायर्ड। ऐसे में वह अलविदा यात्रा पर निकल रहे हैं।
तेजस्वी ने कहा कि यात्रा के लिए 2 अरब 25 करोड़ 78 लाख रुपये खर्च कर संवाद स्थापित करने की आवश्यकता पर सवाल खड़ा करते हुए राशि को अधिकारियों द्वारा लूट बंदरबांट किए जाने की योजना बताई। वन नेशन वन इलेक्शन के सवाल पर उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार संवैधानिक ढांचा को समाप्त करना चाहती है। नेता प्रतिपक्ष ने भारतीय निर्वाचन आयोग के कार्यकलापों पर भी सवाल खड़े किए।
तेजस्वी प्रसाद ने आगामी विधानसभा चुनाव में जीतने के बाद सरकार बनने पर एक माह के भीतर माई-बहिन मान योजना के तहत 2,500 रुपये सीधे खाते में भेजने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार बनने पर उपभोक्ताओं को दो सौ यूनिट बिजली मुक्त दी जाएगी। साथ ही सामाजिक सुरक्षा पेंशन वृद्धा पेंशन को बढ़ाकर 1,500 रुपये किए जाएंगे। प्रेस वार्ता में पूर्व मंत्री सह जोकीहाट विधायक शाहनवाज आलम,जिलाध्यक्ष मनीष यादव,व्यवसायिक प्रकोष्ठ के प्रदेश प्रधान महासचिव आयुष अग्रवाल आदि मौजूद थे