पाकिस्तान के सुरक्षाबलों ने खैबर पख्तूनख्वा में 11 आतंकवादी मारे
रावलपिंडी। पाकिस्तान के सुरक्षा बलों ने मुल्क के सबसे ज्यादा अशांत खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में तीन अलग-अलग अभियानों में 11 ख्वारिज (आतंकवादी) को मार गिराया। एआरवाई न्यूज ने अपनी खबर में पाकिस्तान सशस्त्र बलों की मीडिया शाखा ‘इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस’ (आईएसपीआर) के हवाले से यह जानकारी दी।
आईएसपीआर के अनुसार, ख्वारिज की मौजूदगी की सूचना पर टैंक जिले में सुरक्षा बलों ने एक खुफिया आधारित ऑपरेशन चलाया। इस दौरान सैनिकों ने उनके ठिकानों पर कब्जा कर सात ख्वारिज मार गिराए। एक अन्य खुफिया आधारित ऑपरेशन उत्तरी वजीरिस्तान जिले के सामान्य क्षेत्र दत्ता खेल में चलाया गया। यहां सुरक्षा बलों ने दो ख्वारिज को गोलियों से छलनी कर दिया। तीसरी मुठभेड़ मोहमंद जिले के सामान्य क्षेत्र ममद गत में हुई। यहां दो ख्वारिज मारे गए। आईएसपीआर के अनुसार, आतंकियों के ठिकानों से हथियार और गोला-बारूद भी बरामद हुआ है।