HindiNationalNewsPolitics

दिल्ली में भाजपा आप सरकार के खिलाफ जारी करेगी आरोप पत्र

नई दिल्ली। दिल्ली भाजपा सोमवार को आम आदमी पार्टी (आप) सरकार के खिलाफ एक आरोप पत्र जारी करने जा रही है। भाजपा के मुताबिक इस आरोप पत्र में दिल्ली सरकार के कार्यकाल के दौरान हुए कथित भ्रष्‍टाचार और प्रशासनिक विफलताओं का जिक्र होगा।

इस आरोप पत्र में आप सरकार के फैसलों और योजनाओं के कार्यान्वयन में हुई अनियमितताओं को उजागर किया गया है। आरोप पत्र की टैगलाइन ’10 साल दिल्ली बेहाल’ है। साथ ही आरोप पत्र में शीशमहल, दिल्ली को गैस चैंबर बनाने, ओवरफ्लो सीवर, जल बोर्ड में करोड़ों का घोटाला, शराब की दुकान, कूड़े, प्रदूषण, महिलाओं को पेंशन का मुद्दा शामिल है।

दिल्ली भाजपा द्वारा जारी किए गए आरोप पत्र में अरविंद केजरीवाल सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए गए हैं। इन आरोपों के माध्यम से दिल्ली सरकार की नीतियों और कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए गए हैं। आरोप है कि केजरीवाल ने महिलाओं के मुद्दे को केवल एक ‘नौटंकी’ के रूप में इस्तेमाल किया। उन्होंने सांसद स्वाति मालीवाल के साथ हुई घटना को नजरअंदाज किया।

भाजपा का आरोप है कि केजरीवाल ने जनता के 52 करोड़ रुपये का दुरुपयोग करते हुए खुद के लिए एक आलीशान शीशमहल बनाया, जबकि दिल्ली के मूलभूत मुद्दों पर ध्यान नहीं दिया। दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण और खराब हवा की गुणवत्ता को लेकर केजरीवाल सरकार को घेरते हुए कहा गया है कि उन्होंने दिल्ली को ‘गैस चैंबर’ बना दिया, जिससे हर दूसरे बच्चे के फेफड़े प्रभावित हो गए। वहीं दिल्ली में ओवरफ्लो सीवर की समस्या को पिछले 10 सालों में हल नहीं किया गया। साथ ही जल बोर्ड में करोड़ों का घोटाला हुआ, जिसके कारण दिल्लीवासियों को गंदा पानी पीने को मजबूर होना पड़ा।

आरोप पत्र में कहा गया है कि केजरीवाल ने दिल्ली को शराब की मंडी बना दिया और इस मामले में अपनी मोटी कमाई की। भाजपा ने आरोप लगाया कि केजरीवाल ने दिल्ली में कूड़े के पहाड़ों को खत्म करने का वादा किया था, लेकिन इसके बावजूद कूड़े के पहाड़ों की ऊंचाई दिन-ब-दिन बढ़ती ही रही है।

–आईएएनएस

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *