HindiInternationalNewsSports

पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट से पहले रावलपिंडी में प्रैक्टिस मैच खेलेगी वेस्टइंडीज टीम

लाहौर। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बताया कि वेस्टइंडीज की टीम 6 जनवरी को इस्लामाबाद पहुंचेगी। इसके बाद 10-12 जनवरी के बीच रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में पाकिस्तान शाहींस के खिलाफ तीन दिवसीय मैच खेलेगी। फिर मुल्तान में पाकिस्तान के साथ लगातार दो टेस्ट मैच खेले जाएंगे।

पहला टेस्ट 17 से 21 जनवरी तक और दूसरा टेस्ट 25 से 29 जनवरी तक होगा।

वेस्टइंडीज टीम 19 साल बाद टेस्ट सीरीज के लिए पाकिस्तान आ रही है। इससे पहले नवंबर 2006 में उसने पाकिस्तान में तीन टेस्ट मैच खेले थे। हालांकि, वेस्टइंडीज ने अप्रैल 2018 से अब तक तीन बार पाकिस्तान का दौरा किया है – एकदिवसीय सीरीज के लिए जून 2022 में और दो बार टी20 सीरीज के लिए अप्रैल 2018 व दिसंबर 2021 में।

जनवरी की दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए 15 खिलाड़ियों की वेस्टइंडीज टीम में बल्लेबाज आमिर जांगू शामिल हैं। उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ अपने वनडे डेब्यू में 104 रनों की नाबाद पारी खेली थी और घरेलू क्रिकेट में भी अच्छा प्रदर्शन किया है।

स्पिनर गुडाकेश मोती भी टीम में वापसी कर रहे हैं, जो हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर थे।

शमार जोसेफ चोटिल होने के कारण बाहर हैं, जबकि अल्ज़ारी जोसेफ चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे।

यह सीरीज दोनों टीमों के लिए विश्व टेस्ट चैंपियनशिप साइकिल का अंतिम चरण है। दोनों टीमें वर्तमान में अंक तालिका के निचले हिस्से में हैं और इसे बेहतर नोट पर समाप्त करना चाहती हैं।

आंद्रे कोली इस सीरीज के लिए टीम के कोच होंगे, जबकि डैरेन सैमी जून से वेस्टइंडीज टेस्ट टीम की कोचिंग संभालेंगे।

वेस्टइंडीज टेस्ट टीम- क्रेग ब्रैथवेट (कप्तान), जोशुआ डा सिल्वा, एलेक अथानेज, केसी कार्टी, जस्टिन ग्रिव्स, कावे हॉज, टेवन इमलाच, आमिर जांगू, मिकाइल लुइस, गुडाकेश मोती, एंडरसन फिलिप, केमार रोच, केविन सिनक्लेयर, जेडन सील्स, जॉमेल वारिकन।

–आईएएनएस

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *