नीतीश की नाराजगी पर मंत्री संतोष सुमन ने ली चुटकी, कहा- मुझे जानकारी नहीं, आपलोगों को पता होगा
पटना। बिहार के मंत्री संतोष सुमन ने मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की नाराजगी पर स्पष्ट शब्दों में कहा कि एनडीए पूरी तरह एकजुट है।
पत्रकारों से चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री की नाराजगी से जुड़े प्रश्न पर मंत्री सुमन ने चुटकी लेते हुए कहा, ” मुझे तो जानकारी नहीं है कि मुख्यमंत्री नाराज हैं। यह आप लोगों को ही पता होगा। विपक्ष को कहने से क्या होगा, एनडीए इंटैक्ट है और और हम सभी मिलकर साथ चुनाव लड़ेंगे। दो तिहाई बहुमत से सरकार भी बनेगी।”
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ‘प्रगति यात्रा’ में भाजपा के किसी नेता के शामिल नहीं होने पर मंत्री संतोष सुमन ने कहा कि भाजपा का कार्यक्रम दिल्ली में हो रहा था, इस वजह से कैसे वे लोग जाते, यह सब बेकार की बात है।
विपक्ष के द्वारा नीतीश की प्रगति यात्रा पर उठाए जा रहे सवालों पर मंत्री सुमन ने कहा, ” विपक्ष को कहने दीजिए। उनको पता चल जाएगा जब चुनाव का रिजल्ट आ जाएगा। 2025 चुनाव के रिजल्ट के बाद इन लोगों को पता चल जाएगा, किसकी अंतिम यात्रा होगी।”
2025 के चुनाव में मुख्यमंत्री के चेहरे से जुड़े प्रश्न पर उन्होंने कहा कि सभी लोग इस सवाल पर कह चुके हैं कि मुख्यमंत्री का चेहरा नीतीश कुमार होंगे इसमें कोई बात नहीं है।
बीपीएससी छात्रों के आंदोलन किए जाने पर उन्होंने कहा कि इस पर सरकार ने संज्ञान लिया है, बड़े नेताओं के बयान भी आए हैं। उन्होंने कहा कि आयोग सक्षम है, जांच कर रहा है। जांच में अगर कुछ ऐसा आता है तो निश्चित उनकी बात सुनी जाएगी, गलत होगा तो सही किया जाएगा।
कांग्रेस के द्वारा पूरे देश में विरोध प्रदर्शन करने के सवाल पर मंत्री संतोष सुमन ने कहा विपक्ष का अपना काम है। हम लोग विकास का काम कर रहे हैं। बिहार को आगे बढ़ाने के लिए काम कर रहे है। देश में विकास हो रहा है और बिहार में भी विकास हो रहा है।
–आईएएनएस