HindiNationalNewsPolitics

मांडविया ने ईपीएस-95 पेंशनरों की समस्याओं के समाधान का दिया आश्वासन: कमांडर अशोक राउत

नयी दिल्ली, 24 दिसंबर : केन्द्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री मनसुख मांडविया ने मंगलवार को कहा कि सरकार ईपीएस-95 पेंशनरों की समस्याओं को सुलझाने के लिये कदम उठा रही है।

ईपीएस-95 राष्ट्रीय आंदोलन समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमांडर अशोक राउत ने यहां जारी एक विज्ञप्ति में बताया कि समिति के प्रतिनिधिमंडल की श्री मांडविया के साथ हुई बैठक में 7500 रुपये प्रति माह न्यूनतम पेंशन, महंगाई भत्ता, पेंशनरों और उनके जीवनसाथी के लिये मुफ्त चिकित्सा सुविधायें, उच्च पेंशन प्रणाली में विसंगतियों का समाधान संबंधित मुद्दे उठाये गये। बैठक में केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सरकार ईपीएस-95 पेंशनरों की समस्याओं को सुलझाने के लिये कदम उठा रही है।

श्री राउत ने देशभर के 78 लाख ईपीएस-95 पेंशनरों की दयनीय स्थिति पर जोर देते हुये इन समस्याओं के समाधान के लिए त्वरित और निर्णायक कदम उठाने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि श्री मांडविया ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि सरकार इन समस्याओं को सुलझाने के लिये कदम उठा चुकी है। श्री मांडविया ने समिति के दिल्ली में भूख हड़ताल आंदोलन को उनके आग्रह पर स्थगित करने की अपील करते हुये कहा, “ हम पेंशनरों के हित में जल्द निर्णय लेंगे, ताकि सभी के लिये लाभकारी समाधान हो। ”

इस बैठक में केंद्रीय भविष्य निधि आयुक्त रमेश कृष्णमूर्ति, संयुक्त श्रम सचिव आलोक मिश्रा, अतिरिक्त सीपीएफसी चंद्रमौलि चक्रवर्ती और अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

समिति के प्रतिनिधिमंडल की ओर से श्री राउत के अलावा राष्ट्रीय महासचिव वीरेंद्र सिंह राजावत, राष्ट्रीय मुख्य सलाहकार डॉ पी एन पाटिल, राष्ट्रीय मुख्य समन्वयक रामकांत नार्गुंड और राष्ट्रीय सचिव राजीव भटनागर ने पेंशनरों के मुद्दे का समर्थन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *