HindiNationalNewsPolitics

आप का मतलब ‘और अधिक प्रोपेगेंडा पार्टी’ : शहजाद पूनावाला

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी नेता शहजाद पूनावाला ने आप को ‘और अधिक प्रोपेगैंडा’ बताते हुए कहा कि इनका फ्रॉड करने में कोई मुकाबला नहीं है।

उन्होंने आईएएनएस से बात करते हुए आप सरकार को ललकारा। उन्होंने कहा, “आप का मतलब आम आदमी पार्टी नहीं बल्कि ‘और अधिक प्रोपेगेंडा’ है। इनका फ्रॉड करने में कोई मुकाबला नहीं है। झूठ बोलना, यूटर्न लेना और भ्रमित करना यही इनका काम है। यह वही आम आदमी पार्टी है, जिसने कहा था कि हम बच्चों की कसम खाते हैं कि कांग्रेस का कभी साथ नहीं लेंगे,छोटे घर में रहेंगे, लेकिन शीश महल में चले गए। अब आम आदमी पार्टी का सबसे बड़ा फ्रॉड सामने आया है।”

पूनावाला ने विभिन्न योजनाओं की घोषणा को लेकर दिल्ली सरकार की नीयत पर सवाल उठाए। बोले, ” दिल्ली सरकार के ही स्वास्थ्य विभाग ने बताया है कि संजीवनी नाम की कोई योजना नहीं है। ऐसी कोई योजना नहीं है जिसमें 60 साल से ऊपर के लोगों को ऐसा कोई लाभ मिले। इसलिए कोई भी व्यक्त अधिकृत नहीं है,ऐसे बुजुर्ग नागरिकों के फार्म भरवाने, उनके दस्तखत लेने और उनके अंगूठे के निशान लेने के लिए। जो भी यह कर रहा है वह बहुत गलत कर रहा है। इसी तरह महिला सम्मान योजना भी कहीं है ही नहीं। आम आदमी पार्टी को शासन में 20 साल हो गए लेकिन दोनों ही स्कीमें कहीं पर नहीं हैं।”

बता दें कि दिल्ली में हाल ही में आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बुजुर्गों के लिए संजीवनी योजना और महिलाओं के लिए महिला सम्मान योजना की घोषणा की थी। 18 दिसंबर को केजरीवाल ने ऐलान किया था कि 60 वर्ष से ऊपर के बुजुर्गों को मुफ्त इलाज मिलेगा और यह सुविधा सभी बुजुर्गों के लिए होगी, चाहे वे किसी भी श्रेणी में आते हों।

इसके कुछ दिन पहले, 12 दिसंबर को, उन्होंने महिलाओं के लिए एक और योजना की घोषणा की थी, जिसमें हर महिला को हर महीने 1000 रुपये देने की बात की गई थी, जिसे महिला सम्मान योजना नाम दिया गया। इस योजना का लाभ 18 साल की उम्र पूरी करने वाली सभी महिलाओं को मिलेगा, और चुनाव के बाद यह राशि बढ़ाकर 2100 रुपये कर दी जाएगी।

इस पर इस पर महिला एवं बाल विकास विभाग (डब्ल्यूसीडी) और स्वास्थ्य विभाग ने बयान जारी कर यह बताया कि दिल्ली प्रदेश में ऐसी कोई योजना नहीं है।

महिला एवं बाल विकास विभाग (डब्ल्यूसीडी) ने एक सार्वजनिक सूचना जारी कर नागरिकों को ‘मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना’ नामक एक गैर-मौजूद योजना से संबंधित धोखाधड़ी गतिविधियों के बारे में सचेत किया। विभाग ने स्पष्ट किया कि दिल्ली सरकार ने इस नाम से कोई योजना घोषित नहीं की है और इस नाम पर धनराशि वितरित करने के दावे झूठे हैं।

वहीं, दिल्ली स्वास्थ्य विभाग ने संजीवनी योजना के अस्तित्व को नकारा। कहा कि कुछ अवैध व्यक्तियों ने पंजीकरण अभियान चलाया है, जिसमें वरिष्ठ नागरिकों से आधार कार्ड, बैंक खाता विवरण सहित व्यक्तिगत जानकारी मांगी जा रही है और नकली स्वास्थ्य योजना कार्ड वितरित किए जा रहे हैं।

दिल्ली स्वास्थ्य विभाग ने जनता से अपील की है कि वे इस गैर-मौजूद योजना के तहत मुफ्त इलाज के वादों पर विश्वास न करें, अपनी व्यक्तिगत जानकारी साझा न करें और इससे संबंधित दस्तावेजों पर हस्ताक्षर न करें।

–आईएएनएस

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *