हिंदू अध्ययन में पीएचडी की पढ़ाई शुरू करेगा डीयू का हिंदू अध्ययन केंद्र
नयी दिल्ली 26 दिसंबर : हिंदू अध्ययन केंद्र के शासी बोर्ड ने हिंदू अध्ययन में पीएचडी की पढ़ाई शुरू करने की सिफारिश की है और इस मामले को 27 दिसंबर होने वाली अकादमिक परिषद में रखा जाएगा।
यह जानकारी दिल्ली विश्वविद्यालय के हिंदू अध्ययन केंद्र की संयुक्त निदेशक प्रो. प्रेरणा मल्होत्रा ने गुरुवार को दी। उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय ने 2023 में हिंदू अध्ययन में स्नातकोत्तर (एमए) की पढ़ाई शुरू की थी। उन्होंने बताया कि इस केंद्र से 2025 में स्नातकोत्तर का पहला बैच पास आउट होगा। इसके अलावा, देश के अन्य विश्वविद्यालयों के कुछ छात्र पहले ही हिंदू अध्ययन में एमए पास कर चुके हैं। इसके साथ ही कनिष्ट अनुसंधान छात्रवृत्ति (जेआरएफ) और राष्ट्रीय योग्ता परीक्षा (नेट) भी उत्तीर्ण कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे विद्यार्थी शोध के अवसरों के लिए केंद्र से संपर्क कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि देश का प्रमुख विश्वविद्यालय होने के नाते दिल्ली विश्वविद्यालय ने विद्यार्थियों को अवसर प्रदान करने और हिंदू अध्ययन के विविध क्षेत्रों में शोध कौशल प्रदान करने में केंद्र के मिशन को पूरा करने के लिए हिंदू अध्ययन में पीएचडी शुरू करने का फैसला किया है।