भाजपा को जय सियाराम, जय सीताराम के नाम एवं नारे से शुरू से हीं नफरत : लालू
पटना, 26 दिसंबर : राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने आरोप लगाया कि संघियों और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को जय सियाराम, जय सीताराम के नाम एवं नारे से शुरू से ही नफरत है।
श्री यादव ने गुरुवार को यहां मीडिया में बयान जारी कर कहा कि संघियों (आरएसएस) और भाजपाइयों को “जय सियाराम, जय सीताराम” के नाम एवं नारे से शुरू से ही नफरत है क्योंकि उसमें माता सीता का जयकारा है। ये लोग शुरू से ही महिला विरोधी है तथा “जय श्री राम’ के नारे के साथ आधी आबादी महिलाओं का भी अपमान करते हैं।
राजद अध्यक्ष ने कहा कि गायिका देवी ने कल कार्यक्रम में बापू के नाम पर निर्मित सभागार में बापू का भजन गाकर उसने “सीताराम” बोल दिया तो टुच्चे भाजपाइयों ने माइक पर उससे माफ़ी मंगवाई तथा माता सीता के जय सीताराम की बजाय जय श्रीराम के नारे लगवाए। ये संघी “सीता माता” सहित महिलाओं का अपमान क्यों करते है।