HindiInternationalNews

लेबनानी प्रधानमंत्री ने अमेरिका से कहा, संघर्ष विराम समझौते का लगातार उल्लंघन कर रहा इजरायल

बेरूत। लेबनान के प्रधानमंत्री नजीब मिकाती ने आरोप लगाया है कि इजरायल संघर्ष विराम समझौते का उल्लंघन कर रहा है और उसे ये तुरंत बंद करना चाहिए।

मिकाती ने सोमवार को अमेरिकी दूत अमोस होचस्टीन के साथ बैठक के दौरान संघर्ष विराम उल्लंघन, दक्षिणी शहरों पर चल रहे हमलों, घरों और सुविधाओं के व्यवस्थित विनाश और लेबनानी हवाई क्षेत्र के उल्लंघन का जिक्र करते हुए इसे तुरंत रोकने की मांग दोहराई।

सिन्हुआ समाचार एजेंसी ने बताया, उन्होंने समझौते द्वारा निर्धारित 60 दिनों की समाप्ति से पहले इजरायली वापसी को पूरा करने के लिए एक स्पष्ट समय सारिणी निर्धारित करने का भी आह्वान किया।

होचस्टीन ने मिकाती और लेबनानी सदन के अध्यक्ष नबीह बेरी के साथ हुई बैठकों के बाद कहा कि इजरायली वापसी तब तक जारी रहेगी जब तक कि सभी इजरायली सेना लेबनानी क्षेत्र को नहीं छोड़ देती।

होचस्टीन ने एक टेलीविजन बयान में कहा, ”इजराइली रक्षा बलों ने आज पश्चिमी क्षेत्र के अधिकांश भाग नकौरा से अपनी वापसी शुरू कर दी है और ब्लू लाइन के दक्षिण में इजरायल में वापस आ गए हैं। ये वापसी तब तक जारी रहेगी जब तक कि सभी इजरायली सेनाएं लेबनान से पूरी तरह से बाहर नहीं निकल जातीं और लेबनानी सेना दक्षिण और ब्लू लाइन में तैनात होती रहती है।”

होचस्टीन ने कहा कि युद्ध विराम की निगरानी करने वाली समिति अगले 20 दिनों तक लेबनान में संयुक्त राष्ट्र अंतरिम बल के सहयोग से इजरायल की वापसी और लेबनानी सेना की तैनाती पर काम करना जारी रखेगी।

होचस्टीन ने कहा, “मुझे अगले कुछ दिनों में काफी प्रगति देखने की उम्मीद है।”

उन्होंने आगे कहा, “कार्यान्वयन उतनी जल्दी नहीं दिख रहा है, जितनी कुछ लोग चाहते थे। लेकिन आज नकौरा में मैंने जो सुना, उससे मुझे उम्मीद है कि हम सही रास्ते पर हैं।”

बता दें कि अमेरिका और फ्रांस द्वारा मध्यस्थता किया गया युद्ध विराम 27 नवंबर 2024 को प्रभावी हुआ था, जिसका उद्देश्य इजरायल और हिजबुल्लाह के बीच लगभग 14 महीने से चल रहे संघर्ष को समाप्त करना है।

समझौते के तहत, इजरायल को 60 दिनों के भीतर लेबनानी क्षेत्र से हटना है, जिसमें लेबनानी सेना लेबनान-इजरायल सीमा पर और दक्षिणी लेबनान में सुरक्षा जिम्मेदारियों को संभालने और हथियारों और आतंकवादियों की उपस्थिति को रोकने के लिए तैनात होगी।

–आईएएनएस

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *