प्रियंका ने बिधूड़ी के बयान को फिजूल की बात बताया
नयी दिल्ली, 08 जनवरी : कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने भारतीय जनता पार्टी के नेता रमेश विधूड़ी के बयान को फिजूल की बात करार देते हुए कहा है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के दौरान इन बातों का कोई मतलब नहीं है इसलिए सिर्फ मुद्दों पर बात की जानी चाहिए।
श्रीमती वाड्रा ने कहा,“श्री रमेश बिधूड़ी ने फिजूल की बात की है। अभी दिल्ली में चुनाव है, उससे जुड़े जरूरी मुद्दों पर बात होनी चाहिए।”
गौरतलब है कालकाजी विधानसभा क्षेत्र से अतिशी और महिला कांग्रेस अध्यक्ष अलका लांबा के खिलाफ चुनाव लड़ रहे भाजपा नेता रमेश बिधूड़ी ने पिछले दिनों विवादित टिप्पणी करते हुए कहा था कि वह कालकाजी विधान सभा क्षेत्र की सड़कों को श्रीमती प्रियंका गांधी की गाल की तरह बना देंगे।
श्री विधूड़ी की इस टिप्पणी पर जबरदस्त राजनीति हुयी थी और उन्हें अपने बयान के लिए माफी मांगनी पड़ी। इस मुद्दे पर अब भी राजनीतिक गलियारे में चर्चा हो रही है और विपक्षी दल भाजपा को कटघरे में खड़ा कर रहे हैं।