HindiBihar NewsNationalNewsPolitics

बिहार में प्रशासनिक अराजकता फैल चुकी : तेजस्वी

पटना, 10 जनवरी : बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के वरिष्ठ नेता तेजस्वी यादव ने आरोप लगाया है कि बिहार में प्रशासनिक अराजकता फैल चुकी है और मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक का पद दिखावटी एवं आलंकारिक रह गया है।
श्री यादव ने शुक्रवार को मीडिया में जारी बयान में कहा, मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक पद को सजावटी भी नहीं छोड़ा। मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक को यात्रा और समीक्षा बैठक के दौरान अब बुलाया ही नहीं जाता। यदि बुलाया भी जाता है, तो वरीयता को साइडलाइन कर एक कोने में जगह दे दी जाती है।
नेता प्रतिपक्ष ने कहा, सेवानिवृत आईएएस अधिकारी 90 प्रतिशत काबिल अधिकारियों को दरकिनार कर पुलिस और सरकार चला रहे है। सरकार बेसुध है। बेलगाम अफ़सरशाही के चलते मंत्री और विधायक तो कठपुतली लायक़ भी नहीं बचे।डीके टैक्स के बिना बिहार में एक पता तक भी नहीं हिलता। डीके टैक्स वसूली गैंग से बिहार त्रस्त है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *