HindiNationalNewsReligiousSliderSpiritual

महाकुंभ : श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी, बेहतर व्यवस्था के लिए पीएम मोदी, सीएम योगी का आभार जताया

महाकुंभ नगर। प्रयागराज में लगे महाकुंभ में गंगा और यमुना का संगम सिर्फ दो नदियों का नहीं, बल्कि सनातन धर्म को मानने वाले करोड़ों लोगों की आस्था का भी संगम है। देश-दुनिया से आने वाले लाखों-करोड़ों लोग यहां रोजाना संगम के तट और निर्मल गंगा में आस्था की डुबकी लगाकर पुण्य के भागीदार बन रहे हैं।

वही संगम क्षेत्र में पहुंचे श्रद्धालुओं का कहना है कि इस बार पीएम मोदी और सीएम योगी ने जिस तरीके से यहां पर व्यवस्था की है, वह बहुत अच्छी है। सुरक्षा और स्वच्छता को लेकर सभी व्यवस्थाएं काफी अच्छी की गई हैं। 144 साल बाद आए इस महाकुंभ में स्नान करके हम धन्य महसूस कर रहे हैं।

श्रद्धालु मनोज ने कहा कि यहां पर अच्छी व्यवस्थाएं देखने को मिल रही हैं। 144 साल बाद यह महाकुंभ आया है। इस महापर्व पर स्नान करके मैं खुद को धन्य महसूस कर रहा हूं। हम लोगों से भी यहां आने की अपील करते हैं। सरकार की ओर से सभी व्यवस्थाएं अच्छी की गई हैं।

महिला श्रद्धालु करुणा ने कहा कि इस बार की व्यवस्था शानदार है। ऐसा पहले कभी नहीं किया गया। इसके लिए मैं सीएम योगी और पीएम मोदी का आभार जताती हूं। इस बार का महाकुंभ विश्व के लिए आकर्षण का केंद्र है। प्रशासन ने भी बेहतरीन इंतजाम किए हैं। इसके लिए मैं उन्हें धन्यवाद देती हूं। इस बार सरकार द्वारा जो व्यवस्था की गई है, वह काफी अच्छी की गई है, जिससे सभी प्रसन्न हैं।

वहीं, श्रद्धालु मोहित का कहना है कि सरकार ने सुरक्षा की व्यवस्था, साफ-सफाई की व्यवस्था बहुत अच्छी की है, जिससे किसी भी तरीके से कोई दिक्कत नहीं हुई है। हमने अच्छे से स्नान किया है, व्यवस्था बहुत अच्छी है और सुरक्षा की भी व्यवस्था की गई है। पीएम मोदी और सीएम योगी ने बेहतर व्यवस्था की है।

–आईएएनएस

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *