भारत से पंगा लेने चला था बांग्लादेश, डोनाल्ड ट्रंप के एक फैसले ने निकाल दी हवा
वॉशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के इंपोर्ट टैरिफ फैसले ने वैश्विक व्यापार में हलचल मचा दी है. खासतौर पर बांग्लादेश की गारमेंट इंडस्ट्री इस फैसले से गहरे संकट में है. बांग्लादेश बड़ी मात्रा में अमेरिका को कपड़े की सप्लाई करता है. हालांकि, अब जब अमेरिका ने टैरिफ लगाने का फैसला लिया है वो बांग्लादेश के लिए आर्थिक नजरिए से बड़ा झटका है. वहीं, इस संकट में भारत के लिए अवसर तलाशने की संभावना भी बनती है.
ट्रंप के ऐलान के अनुसार अमेरिका दूसरे देशों से आने वाले सामनों पर टैरिफ और टैक्स लगाएगा. बांग्लादेश की गारमेंट इंडस्ट्री, जो अमेरिका को सबसे बड़ा बाजार मानती है. इस फैसले से सबसे अधिक प्रभावित होगी. 2022 में बांग्लादेश ने अमेरिका को 11.7 बिलियन डॉलर का गारमेंट एक्सपोर्ट किया था. गारमेंट फैक्टरियों में इस फैसले के बाद से हलचल तेज हो गई है, क्योंकि उनकी अर्थव्यवस्था पर इसका गहरा प्रभाव पड़ सकता है.
बांग्लादेश का अमेरिका को निर्यात हर साल 15 फीसदी की दर से बढ़ा है. 2017 में 5.84 बिलियन डॉलर का एक्सपोर्ट करने वाला बांग्लादेश, 2022 में 11.7 बिलियन डॉलर तक पहुंच गया. गारमेंट, स्वेटर, और सूट फैब्रिक्स में बांग्लादेश का निर्यात प्रमुख है. लेकिन, ट्रंप के नए आर्थिक फैसले से यह बढ़ोतरी रुक सकती है और फैक्टरियों को बंद करने की नौबत आ सकती है.
भारत के लिए यह एक बड़ा अवसर हो सकता है. ट्रंप के टैरिफ फैसले के बाद अमेरिका के लिए गारमेंट का एक वैकल्पिक सप्लायर बनने का मौका है. भारत की गारमेंट इंडस्ट्री को इस स्थिति का फायदा उठाने के लिए अपनी उत्पादन क्षमता बढ़ानी होगी और अमेरिकी बाजार में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाने के लिए जरूरी कदम उठाने होंगे.
डोनाल्ड ट्रंप के इंपोर्ट टैरिफ फैसले से ग्लोबल मार्केट में नई संभावनाएं और चुनौतियां सामने आई हैं. जहां बांग्लादेश को अपनी गारमेंट इंडस्ट्री के लिए एक नई रणनीति बनानी होगी, वहीं भारत को इस अवसर का लाभ उठाने के लिए अपनी तैयारी करनी चाहिए. इस निर्णय का प्रभाव लंबे समय तक ग्लोबल मार्केट पर दिखाई देगा.