असम के शिक्षा क्षेत्र में क्रांति की शुरुआत: मुख्यमंत्री
गुवाहाटी। असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने कहा कि राज्य के शिक्षा क्षेत्र में क्रांति की शुरुआत हो चुकी है। सरकारी स्कूलों को आधुनिक सुविधाओं से लैस कर निजी स्कूलों के मुकाबले प्रतिस्पर्धी बनाया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि शिक्षकों की नियुक्ति, लैब और आधुनिक विषयों की शुरुआत सहित कई सुधार किए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री ने यह बातें पाटीदर्रंग विद्यापीठ स्कूल के नवीनीकरण कार्यों का हवाला देते हुए आज सोशल मीडिया के जरिए कहीं।