HindiNationalNewsPolitics

शाह ने अहमदाबाद में 651 करोड़ रु के विकास कार्यों का किया लोकार्पण व शिलान्यास

अहमदाबाद, 23 जनवरी : केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने गुरुवार को गुजरात के अहमदाबाद में 651 करोड़ रुपए के कुल 37 विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया।
श्री शाह ने अहमदाबाद पूर्व, अहमदाबाद पश्चिम और गांधीनगर लोकसभा क्षेत्र में अहमदाबाद महानगर पालिका (एएमसी) के 95 करोड़ के 10 विकास कार्यों का लोकार्पण और 556 करोड़ रुपए के 27 कार्यों का शिलान्यास किया। इस अवसर पर राज्य के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल, स्वास्थ्य मंत्री ऋषिकेश पटेल और राज्य मंत्री जगदीशभाई विश्वकर्मा भी उपस्थित रहे।
इस अवसर पर केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने ‘भारत माता की जय’ के नारे के साथ कहा कि, “आज नेताजी सुभाषचंद्र बोस की जयंती है, इस अवसर पर उन्हें श्रद्धांजलि देकर वंदन करता हूं।” उन्होंने कहा कि भारत माता के महान सपूत नेताजी ने गुलामी की जंजीरों को तोड़ने और देश को अंग्रेजों की गुलामी से मुक्त कराने के लिए दो नारे दिए थे- ‘चलो दिल्ली’ और ‘तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा।’ श्री शाह ने कहा कि नेताजी ने आजाद हिंद फौज का गठन कर अपना पूरा जीवन देश की आजादी के लिए समर्पित कर दिया था। नेताजी युगों-युगों तक भारत के युवाओं के लिए पथप्रदर्शक बने रहेंगे।
केंद्रीय गृह मंत्री ने राणीप क्षेत्र की जनता के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि, “इस क्षेत्र के लोगों ने मुझे पांच बार विधायक और दो बार सांसद चुना है। इस क्षेत्र के लोगों के लिए काम करना मेरा कर्तव्य है। चंद्रभागा नाला सहित आज जिन कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास हुआ है, उससे इस क्षेत्र की कई समस्याओं का स्थायी समाधान होगा।” उन्होंने कहा कि मध्यमवर्ग के बच्चों के मनोरंजन के लिए एम्यूजमेंट पार्क बनाया जाएगा। चंद्रभागा नाला के कारण जिस जगह पर मच्छरों का आतंक था, अब वहां एम्यूजमेंट पार्क बनने से बच्चे खुशी से झूम उठेंगे। उन्होंने कहा कि आज जिन कार्यों का शिलान्यास हुआ है, उससे राणीप, नवा राणीप और चेनपुर जुड़ जाएंगे और शहर के विकास को गति मिलेगी। उन्होंने कहा कि 1996-97 जब वे पहली बार विधायक बने थे, तब इस क्षेत्र में खारे पानी की आपूर्ति होती थी। आज गांधीनगर से वेजलपुर तक नर्मदा का पानी पहुंचाया है।
श्री शाह ने कहा कि आज एक ही दिन में 350 से अधिक सोसाइटियों में बरसाती पानी को जमीन के अंदर उतारने के कार्य का प्रारंभ हुआ है। इन सभी कार्यों के लिए राज्य सरकार और एमपी-एमएलए फंड से अनुदान दिया जाएगा जिसमें आपको केवल सहमति देने की जरूरत है। उन्होंने नगरजनों से जल संचय के लिए परकोलेटिंग वेल और सौर ऊर्जा के लिए सोलर रूफटॉप अपनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि सरकार ‘दूध संजीवनी योजना’ के अंतर्गत गरीब बच्चों के पोषण की व्यवस्था करती है, लेकिन हमें आंगनबाड़ियों को दत्तक लेकर कुपोषण को दूर करने के काम में भाग लेना चाहिए।
केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि प्रयागराज में 144 वर्षों के बाद महाकुंभ आयोजित हो रहा है। लोगों से महाकुंभ में शामिल होने का आह्वान करते हुए उन्होंने कहा कि इस महाकुंभ में भाग लेना जीवन का अमूल्य अवसर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *