HindiBihar NewsNationalNewsPolitics

तिलावे नदी की होगी उड़ाही, पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित होगा उग्रतारा धाम : नीतीश

पटना/सहरसा 23 जनवरी: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सहरसा जिले को 210 करोड़ रुपये से अधिक की कुल 52 विकास योजनाओं की सौगात देने के साथ ही तिलावे नदी की उड़ाही एवं मां उग्रतारा धाम को पर्यटक केंद्र के तौर पर विकसित किये जाने की आज घोषणा की।

श्री कुमार ने गुरुवार को प्रगति यात्रा के तीसरे चरण में सहरसा जिले के सत्तरकटैया प्रखंड स्थित 10+2 उच्च विद्यालय, मेनहा के परिसर से 210 करोड़ रुपये से अधिक की कुल 52 विकासात्मक योजनाओं का उ‌द्घाटन एवं शिलान्यास किया। इनमें 94 करोड़ रुपये की लागत से 36 योजनाओं का उ‌द्घाटन तथा 116 करोड़ रुपये से अधिक लागत की 16 योजनाओं का शिलान्यास शामिल हैं।

मुख्यमंत्री ने जिले के लिए विकास योजनाओं की घोषणा करते हुए कहा कि तिलावे नदी की उड़ाही की जाएगी। इससे नदी के जल स्तर में सुधार होगा तथा भू-जल स्तर बढ़ेगा। साथ ही शहर की जल निकासी में सहूलियत होगी। उन्होंने कहा कि मां उग्रतारा धाम क्षेत्र को पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित किया जायेगा। इससे श्रद्धालुओं को काफी सुविधा होगी।

श्री कुमार ने कहा कि सहरसा नगर निगम क्षेत्र में स्टार्मवाटर ड्रेनेज सिस्टम का विकास किया जायेगा। इससे शहरी क्षेत्र में जल निकासी की सुविधा प्राप्त होगी तथा बरसात के दिनों में लोगों को जल-जमाव की समस्या से मुक्ति मिलेगी। उन्होंने कहा कि जिला मुख्यालय में प्रमंडल स्तरीय खेल परिसर का विकास किया जायेगा। इससे खेलों को बढ़ावा मिलेगा।

मुख्यमंत्री ने इनके अलावा सहरसा शहर में बंगाली बाजार रेलवे ओवर ब्रिज का निर्माण, सत्तर कटैया प्रखंड के औकाही गांव से चैनपुर होते हुये कोपरिया तक वाटर चैनल की उड़ाही, बनमा इटहरी तथा सत्तरकटैया प्रखंडों में प्रखंड-सह-अंचल कार्यालय भवन का निर्माण और शहर में वर्तमान हवाईअड्डे पर छोटे विमानों के संचालन के लिए उड़ान योजना में इसे शामिल करने के लिए केंद्र सरकार से अनुरोध किये जाने की घोषणा की।

श्री कुमार ने मेनहा गांव में 520 आसन वाले अन्य पिछड़ा वर्ग कन्या आवासीय 10+2 उच्च विद्यालय भवन का उद्घाटन करने के बाद कहा कि यह बहुत अच्छा बना है। शिक्षक इसी परिसर में रहकर छात्रों को अच्छे से पढ़ाएंगे। बच्चों के रहने का भी बेहतर इंतजाम किया गया है। यहां शैक्षणिक कार्यकलाप को बेहतर ढंग से संचालित करें ताकि बच्चों को अच्छी शिक्षा मिल सके। परिसर की साफ-सफाई का भी ध्यान रखें।

मुख्यमंत्री ने इस विद्यालय परिसर में जीविका दीदियों से बातचीत में कहा, “वर्ष 2005 में जब हमलोगों को बिहार में काम करने का मौका मिला तो हमने देखा कि यहां स्वयं सहायता समूह की संख्या नाम मात्र की है। हमलोगों ने विश्व बैंक से कर्ज लेकर स्वयं सहायता समूह की संख्या बढ़ानी शुरू की। हमने ही स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं का नाम ‘जीविका दीदी’ दिया, जिससे प्रेरित होकर तत्कालीन केंद्र सरकार ने इसका नाम ‘आजीविका’ किया। इससे बिहार की महिलाओं की आर्थिक स्थिति में काफी सुधार आया है। स्वयं सहायता समूह से जुड़कर महिलाएं आत्मनिर्भर बन रही है।”

श्री कुमार ने इस दौरान जीविकोपार्जन के लिए 46883 स्वयं सहायता समूह को 144 करोड़ 27 लाख रुपये, 2358 स्वयं सहायता समूह को 11 करोड़ 70 लाख रुपये और 2993 स्वयं सहायता समूह को 25 करोड़ रुपये का सांकेतिक चेक प्रदान किया। उन्होंने तालाब मत्स्य वानिकी योजना के तहत आठ लाख 46 हजार रुपये तथा 15 लाख 62 हजार रुपये की राशि लाभुकों को प्रदान की। उन्होंने समग्र गव्य विकास योजना के तहत 38 लाभुकों को 36 लाख 44 हजार रुपये तथा मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के अंतर्गत 120 लाभुकों को दो करोड़ रुपये की राशि का सांकेतिक चेक प्रदान किया। अल्पसंख्यक कल्याण विभाग की योजना के अंतर्गत लाभुकों को 16 लाख 60 हजार रुपये का सांकेतिक चेक प्रदान किया गया।

मुख्यमंत्री ने इसके बाद तिलावे नदी की गाद की समस्या के लिए स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान मुख्यमंत्री को अधिकारियों ने तिलावे धार को पुनर्जीवित करने, इससे सिंचाई सुविधा बढ़ाने तथा बाढ़ न्यूनीकरण प्रस्तावित योजना की जानकारी दी। इस धार की लंबाई 150 किलोमीटर और चौड़ाई 50 मीटर होगी। इस धार के पुनर्जीवित होने से सुपौल, मधेपुरा, सहरसा एवं खगड़िया जिले के 2700 हेक्टेयर क्षेत्र लाभान्वित होंगे। इस योजना की की प्राक्कलित राशि 1253.516 लाख रुपये है।

निरीक्षण के दौरान उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, जल संसाधन सह संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन मंत्री रत्नेश सादा, सांसद दिनेश चंद्र यादव, विधायक आलोक रंजन एवं गुंजेश्वर साह समेत अन्य जनप्रतिनिधि, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ. एस. सिद्धार्थ, मुख्यमंत्री के सचिव कुमार रवि, पूर्णिया प्रमंडल के आयुक्त राजेश कुमार, कोसी प्रक्षेत्र के पुलिस उप महानिरीक्षक मनोज कुमार, सहरसा के जिलाधिकारी वैभव चौधरी, पुलिस अधीक्षक हिमांशु सहित अन्य वरीय अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *