छत्तीसगढ़ : नक्सलियों ने कुल्हाड़ी से हमला कर एक ग्रामीण की हत्या कर दी
बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के भैरमगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत घुर नक्सल प्रभावित ग्राम केशामुंडी में नक्सलियों ने बीती रात एक ग्रामीण बदरू सोढ़ी की मुखबिरी का आरोप लगाकर कुल्हाड़ी से हमला कर निर्ममता से हत्या कर दी। मौके से प्रतिबंधित नक्सली संगठन भैरमगढ़ एरिया कमेटी का पर्चा भी बरामद हुआ है। सूचना पर आज साेमवार सुबह पहुंची भैरमगढ़ पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पाेस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, साथ ही घटना की जांच कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार बीती रात नक्सलियों ने ग्राम केशामुंडी निवासी बदरू सोढ़ी, उम्र 41 वर्ष, पिता हिडमा काे घर से निकालकर कुल्हाड़ी से सिर पर वार कर उसकी हत्या कर दी। भैरमगढ़ एरिया कमेटी द्वारा जारी पर्चे में लिखा है कि उसे पहले ही मार देते, लेकिन वह बच गया, गद्दार का साथ देने, सलवा जुड़ूम में काम करने और नक्स्लियाें की सूचना देना का आराेप लगाया गया है।
उल्लेखनीय है कि जिले में चलाए जा रहे नक्स्ल विरोधी अभियान में लगातार पुलिस को मिल रही सफलता से नक्सली संगठन को काफी नुकसान उठाना पड़ा है, साथ ही नक्सलियों के कोर इलाकाें में नवीन सुरक्षा कैंप की स्थापना से नक्सलियों का आधार क्षेत्र सिमट रहा है। इस से बाैखलाए नक्सली निर्दोष आदिवासी ग्रामीणों पर पुलिस मुखबिरी का आरोप लगाकर भय का माहौल निर्मित करने के लिए हत्या की वारदात काे अंजाम दे रहे हैं। बीजापुर जिले में सर्वाधिक आम ग्रामीणाें की हत्या की वारदात का सिलसिला अनवरत जारी है।