NewsHindiJharkhand NewsPolitics

गरीब, युवाओं, किसानों और नारी शक्ति का बजट: डॉ नीरा

कोडरमा, 1 फ़रवरी । यह बजट गरीब, युवाओं, किसानों और नारी शक्ति का बजट है। कोडरमा विधायक डॉ नीरा यादव ने बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि आज का बजट किसान और महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत करेगा। देश तेज गति से आगे बढ़ रहा है, इस गति को और बल मिलेगा। बजट में स्वास्थ्य और रोजगार पर खास ध्यान दिया गया है।

उन्होंने कहा कि नए टैक्स रिजीम में अब 12 लाख रुपये तक की कमाई पर कोई टैक्स नहीं लगेगा, इससे मध्यम वर्ग को बड़ी राहत होगी। वरिष्ठ नागरिकों को भी बजट से बड़ी राहत मिलेगी, उनके लिए टैक्स छूट की सीमा भी 50 हजार से बढ़ाकर एक लाख रुपये कर दी गई है। बजट में कृषि, एमएसएमई, निवेश और निर्यात को विकास के प्रमुख इंजन के रूप में देखा गया है। बजट में गरीब, युवा, किसान और महिलाओं के उत्थान पर ध्यान दिया गया है जिससे समाज का समग्र विकास होगा। कुल मिलाकर यह बजट देश और समाज को आगे बढाने के साथ ही विकसित भारत के संकल्प को मजबूत करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *