NewsHindiNationalPolitics

केजरीवाल के शासनकाल में बुनियादी सुविधाओं का हुआ निचले स्तर तक पतन-जयशंकर

नयी दिल्ली 01 फरवरी : विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा है कि श्री केजरीवाल के शासनकाल में दिल्ली में बुनियादी सुविधाओं का निचले स्तर तक पतन हुआ है।

श्री जयशंकर ने शनिवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की दिल्ली प्रदेश इकाई की ओर से यहां के जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित एक कार्यक्रम में दक्षिण भारतीय लोगों के साथ संवाद करते हुए ये बातें कहीं। इस कार्यक्रम का उदेश्य ‘विकसित दिल्ली- विकसित भारत’ दृष्टिकोण को साझा करना था। यह दृष्टिकोण 2047 तक राष्ट्रीय राजधानी के समग्र विकास के साथ एक विकसित भारत के रूप में देश को आगे बढ़ाने का लक्ष्य को प्रतिबिंबित करता है।

इस कार्यक्रम में डॉ. जयशंकर के अलावा दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा, केंद्रीय मंत्री जी. किशन रेड्डी , श्री एल. मुरुगन और श्री राजीव चंद्रशेखर शामिल हुए। कार्यक्रम का समन्वय श्री एस. मुथुस्वामी और श्री अशोक ठाकुर ने किया।

श्री जयशंकर ने इस दौरान 2047 तक एक विकसित भारत के निर्माण में युवाओं की भूमिका पर जोर दिया। इस दौरान उन्होंने दिल्ली की दुर्दशा का उल्लेख करते हुए कहा, ‘जब भी मैं विदेशों में जाता हूँ, मैं एक बात छुपाता हूँ। मुझे विदेश जाकर यह बताने में शर्म आती है कि राष्ट्रीय राजधानी में रहने वाले लोगों को घर नहीं मिलते, उन्हें सिलेंडर नहीं मिलते, जल जीवन मिशन के तहत पाइप से पानी नहीं मिलता और उन्हें आयुष्मान भारत का लाभ नहीं मिलता। यह दुखद है कि पिछले 10 वर्षों में दिल्ली पीछे रह गई है।’

उन्होंने कहा, ‘दिल्ली में जन्म और पालन-पोषण होने के कारण मुझे यह देखकर बहुत दुख होता है कि श्री केजरीवाल के शासनकाल में दिल्ली का इस तरह से पतन हुआ है।’

उन्होंने कहा, ‘दिल्ली के निवासियों को पानी, बिजली, गैस, सिलेंडर, स्वास्थ्य सेवाओं का अधिकार नहीं दिया जाता

है। अगर यहां की सरकार आपको आपके अधिकार नहीं देती तो 05 फरवरी को आप भी यह सोचें कि इस सरकार को बदलने का समय आ गया है।’

इस दौरान श्री प्रल्हाद जोशी ने भाजपा के समावेशी विकास और वृद्धि के दृष्टिकोण के लिए दक्षिण भारतीय समुदाय के समर्थन के महत्व पर बल दिया। इस कार्यक्रम में ‘विकसित भारत’ योजना को कार्यशील नीतियों और परियोजनाओं में कैसे बदला जा सकता है, इस पर चर्चा की गई। जिसमें आवास, रोजगार और सांस्कृतिक एकीकरण जैसे क्षेत्र शामिल हैं।

वहीं श्री सचदेवा ने दिल्ली में रहने की स्थिति, रोजगार के अवसर और अवसंरचना सुधारने के लिए भाजपा की प्रतिबद्धता पर जोर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *