NewsBihar NewsHindiNationalPolitics

राजद की घोषणा छलावा, कभी पूरा नहीं होने वाला है : प्रशांत किशोर

पटना। जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने गुरुवार को बिहार की मुख्य विपक्षी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (राजद) पर जोरदार निशाना साधते हुए कहा कि राजद की ‘माई-बहिन मान योजना’ की घोषणा सिर्फ छलावा है। यह घोषणा कभी पूरी नहीं हो सकती।

जन सुराज के नेता प्रशांत किशोर ने गुरुवार को सत्याग्रह आश्रम में पार्टी पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि हम दूसरी पार्टियों की तरह नहीं हैं, जो कहते तो सब कुछ हैं, लेकिन करते कुछ नहीं हैं। हम जनता से सिर्फ वही वादे करेंगे, जिन्हें हम शत-प्रतिशत पूरा करेंगे। जो भी वादा करेंगे, उसके पहले उस पर गहन अध्ययन करेंगे और फिर जनता को बताएंगे कि हम किस तरह से वादा पूरा करेंगे।

प्रशांत किशोर ने कार्यकर्ताओं से कहा कि जन सुराज, राजद की तरह जनता से झूठे वादे नहीं करती और न ही कभी करेगी। उन्होंने उदाहरण देते हुए बताया कि हाल ही में राजद ने ‘माई-बहिन मान योजना’ की घोषणा की है, जिसके तहत प्रत्येक महिला को 2,500 रुपए प्रति माह दिए जाएंगे।

उन्होंने कहा कि बिहार में छह करोड़ महिलाएं हैं, मतलब अगर प्रत्येक महिला को हर महीने 2,500 रुपए दिए जाएं तो हर साल करीब 1.5 लाख करोड़ रुपए खर्च होंगे। जब बिहार का कुल बजट ही 2 लाख 40 हजार करोड़ रुपए का है तो हर साल 1.5 लाख करोड़ रुपए कहां से देंगे?

उन्होंने कहा कि जिस दिन राजद ने वादा किया था, उसी दिन से वे समझा रहे हैं कि राजद इस वादे को कभी पूरा नहीं करने वाली है।

बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने कहा है कि अगर महागठबंधन की सरकार बनती है तो सभी महिलाओं के बैंक खाते में प्रत्येक महीने 2,500 रुपए भेजे जाएंगे।

–आईएएनएस

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *