गुवाहाटी में फ्लाईओवर के नीचे मिला कांस्टेबल का शव
गुवाहाटी। नगर के लोखरा इलाके में एक फ्लाईओवर के नीचे साेमवार काे एक पुलिस कांस्टेबल का शव मिलने से सनसनी फैल गयी है। पुलिस टीम ने जांच पड़ताल के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए गुवाहाटी मेडिकल कालेज एंड अस्पताल (जीएमसीएच) में भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार राजधानी के आजरा पुलिस थाने में कार्यरत राजू महतो नामक पुलिस कांस्टेबल का शव लोखरा स्थित फ्लाई ओवर के नीचे पड़ा हाेने की सूचना मिली थी। पुलिस ने जांच पड़ताल की। मौत की वजह का पता नहीं चल सका है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।