HindiJharkhand NewsNews

सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना के लाभार्थियों को अब तक भुगतान नहीं : बाबूलाल

रांची। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने कहा है कि सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना के तहत 5,514 लाभार्थियों को अब तक भुगतान नहीं किया गया है। इस योजना के तहत कक्षा आठ से 10 तक की छात्राओं को 2,500 रुपये प्रति वर्ष और कक्षा 11-12 के लिए 5,000 रुपये प्रति वर्ष दिए जाने थे, ताकि वे अपनी शिक्षा जारी रख सकें। फंड की कमी के कारण अभी तक कई किशोरियों को उनकी राशि नहीं मिल पाई है। बजट का सही तरीके से आवंटित नहीं किए जाने और प्रशासन की लापरवाही के कारण योजना पूरी तरह सफल नहीं हो पाई है।

मरांडी ने शनिवार को सोशल मीडिया एक्स पर लिखा है कि राशि भुगतान में देरी से गरीब और जरूरतमंद छात्राओं का भविष्य प्रभावित हो रहा है। हेमंत सरकार की योजनाएं केवल कागजों तक सीमित रह गई हैं, लाभार्थियों तक समय पर लाभ नहीं पहुंचने के कारण इसका उद्देश्य ही विफल हो गया है।

उन्होंने लिखा है कि राज्य सरकार को इस मुद्दे पर तत्काल कार्रवाई करनी चाहिए ताकि जरूरतमंद छात्राओं को उनका हक समय पर मिल सके।

महाकुंभ पर्व सनातन हिन्दू धर्म की आस्था का प्रतीक है: बाबूलाल

वहीं दूसरी ओर मरांडी ने सोशल मीडिया पर लिखा है कि महाकुंभ पर्व सनातन हिन्दू धर्म की आस्था का प्रतीक है। पूरा देश इस समय प्रयागराज के पवित्र संगम में स्नान और महाकुंभ के दिव्य वातावरण, संत महात्माओं के दर्शन कर जन्म जन्मांतर का पुण्य फलीभूत करना चाहता है।

लेकिन झारखंड सरकार के दो मंत्री हफिजुल हसन और इरफ़ान अंसारी महाकुंभ के बारे में भ्रामक टिप्पणी कर सनातन धर्म में आस्था रखने वाले करोड़ों लोगों का अपमान कर माहौल को बिगाड़ने का प्रयास कर रहे हैं।

उन्होंने कहा है कि हफिजुल हसन ने महाकुंभ में हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना के संदर्भ में गलत तथ्यों के साथ बयानबाजी कर लोगों को भड़काने एवं अफ़वाह फैलाने का प्रयास किया है। यूपी और झारखंड पुलिस से आग्रह है कि उक्त मामले का संज्ञान लेकर आवश्यक कारवाई सुनिश्चित करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *