HindiJharkhand NewsNewsPolitics

एलिवेटेड कॉरिडोर का 14 अप्रैल को कराएं लोकापर्ण : संजय सेठ

रांची, 22 फ़रवरी । रांची दिशा समिति की बैठक रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ की अध्यक्षता में शनिवार को हुई। बैठक में सेठ ने केंद्र प्रायोजित जनकल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा की। बैठक में उन्हाेंने कहा कि साथ ही अधिक से अधिक लोग योजनाओं से जुड़ें, इस दिशा में काम करने का निर्देश उन्होंने अधिकारियों को दिया।

उन्होंने अधिकारियों से समय पर योजनाओं को पूरा करने और उपयोगिता प्रमाण पत्र केंद्र सरकार को भेजने को कहा। वहीं राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की योजनाओं की समीक्षा के दौरान रक्षा राज्य मंत्री ने रातू रोड में एलिवेटेड कॉरिडोर के प्रगति की समीक्षा की और 14 अप्रैल को बाबा साहब अंबेडकर की जयंती के दिन इसका लोकार्पण सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।

बैठक में एनएच के अधिकारियों ने बताया कि जून माह में नयासराय आरओबी का उद्घाटन कर दिया जाएगा और चार माह के बाद नगड़ी आरओबी का भी उद्घाटन होगा।

वहीं मुर्गू में डायवर्सन के समीप बना रहे पुल को लेकर आ रही समस्या पर रक्षा राज्य मंत्री ने चिंता जताई और एनएच के अधिकारियों से इस पर त्वरित गति से काम करने को कहा। अधिकारियों ने मंत्री को आश्वस्त किया कि बहुत जल्द ही इसका एक फेज का निर्माण पूर्ण हो जाएगा और आवागमन शुरू कर दिया जाएगा।

इसके अलावा रक्षा राज्य मंत्री ने जल जीवन मिशन की धीमी प्रगति पर चिंता जताई और इस योजना के प्रति गंभीरता बरतने का निर्देश दिया।

बैठक में बताया गया कि अरगोड़ा कटहल मोड सड़क दोनों तरफ से ढाई ढाई मीटर चौड़ी की जाएगी।

वहीं रांची में इस वर्ष गर्मी में पेयजल की समस्या नागरिकों को नहीं हो, इसे लेकर होली के बाद जुडको, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के साथ नगर निगम और जनप्रतिनिधियों की बैठक होगी।

बैठक में खूंटी के सांसद कालीचरण मुंडा, लोहरदगा के सांसद सुखदेव भगत, विधायक नवीन जायसवाल, जिला परिषद अध्यक्ष निर्मला भगत, रांची के डीसी मंजुनाथ भजंत्री सहित सभी विभागों के वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *