दिल्ली के स्वघोषित मालिकों को पता चल गया होगा असली मालिक केवल जनता है : कपिल मिश्रा
नई दिल्ली। दिल्ली के करावल नगर से भाजपा विधायक कपिल मिश्रा ने विधानसभा में सोमवार को शपथ लेने पर खुशी जाहिर की। उन्होंने अपने सोशल मीडिया एक्स हैंडल पर पोस्ट में कहा कि आज दिल्ली विधानसभा में पुनः शपथ लेने का सौभाग्य मिल रहा है। दिल्ली के स्वघोषित मालिकों को आज पता चल गया होगा कि असली मालिक केवल जनता है।
उन्होंने पिछली आम आदमी पार्टी की सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि पिछले दस सालों में इस विधानसभा में संविधान का, धर्म का, देश का और दिल्ली की जनता का बहुत अपमान किया गया है।
इसके साथ ही उन्होंने दिल्ली की जनता को आश्वस्त किया कि अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की टीम दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता जी के नेतृत्व में सुशासन और विकसित दिल्ली की नींव रखेगी।
उन्होंने आगे कहा कि करावल नगर के प्रत्येक मतदाता को चरण वंदन, आपके प्रति अपनी जिम्मेदारियों का विनम्रतापूर्वक पालन करने की ईश्वर से शक्ति प्रदान करें।
बता दें कि 24 फरवरी को दिल्ली विधानसभा का विशेष सत्र आहूत किया गया है, जो 27 फरवरी तक चलेगा। इस सत्र में प्रोटेम स्पीकर अरविंदर सिंह लवली नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाएंगे। इसके बाद दोपहर दो बजे विधानसभा स्पीकर का चुनाव होगा। इसके बाद उपराज्यपाल की तरफ से प्रोटेम स्पीकर के लिए अरविंदर सिंह लवली को चुना गया है। जब तक विधानसभा के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के पद के लिए किसी नाम का चयन नहीं कर लिया जाता है, तब तक वे प्रोटेम स्पीकर की जिम्मेदारी संभालेंगे।
इसके बाद उपराज्यपाल वीके सक्सेना का संबोधन होगा। इसके बाद सीएजी की रिपोर्ट रखी जाएगी। एलजी के अभिभाषण पर सीएम रेखा गुप्ता धन्यवाद प्रस्ताव रखेंगी। 27 फरवरी को सदन में उपराज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा की जाएगी। इसके बाद विधानसभा उपाध्यक्ष का चुनाव होगा।
–आईएएनएस