HindiJharkhand NewsNewsPolitics

हजारीबाग में शिवरात्रि पर लाउडस्पीकर लगाने पर दो गुटों में झड़प

– यह घटना निंदनीय और पीड़ादायक : संजय सेठ

रांची/हजारीबाग, 26 फरवरी :। लाउडस्पीकर लगाने के दौरान हिंदुस्तान चौक पर दो गुटों के बीच झड़प हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि शिवरात्रि पर गाना बजाने के लिए लाउडस्पीकर लगाने के दौरान यह घटना घटी। उपद्रवियों ने तीन बाइक, एक दुकान और एक कार को आग के हवाले कर दिया तथा एक ऑटो में भी तोड़फोड़ की है।

वहीं, पूरी सड़क पर पत्थर के टुकड़े पड़े नजर आए। प्रशासन ने हल्का बल प्रयोग कर सभी को शांत करवाया। प्रशिक्षु आईएएस सह सदर अनुमंडल पदाधिकारी लोकेश बारंगे, प्रशिक्षु आईपीएस श्रुति अग्रवाल सहित पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी इचाक प्रखंड के पदाधिकारी तथा भारी संख्या में पुलिस बल घटनास्थल पर मौजूद है। फिलहाल स्थिति तनावपूर्ण लेकिन नियंत्रण में है।

जिला प्रशासन ने आमलोगों से अफवाहों पर ध्यान नहीं देने तथा शांति बनाए रखने की अपील की है। एसपी अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि अभी स्थिति नियंत्रण में है। दोषियों को चिन्हित कर पुलिस कार्रवाई करेगी।

हजारीबाग मामले को लेकर केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने कहा कि यह घटना निंदनीय और पीड़ादायक है। सरकार को ऐसे लोगों पर कड़ाई से निपटना चाहिए। ऐसी घटनाएं सरस्वती पूजा में प्रतिमा विसर्जन और होली जैसे त्योहारों पर तनाव पैदा हो सकती हैं। उन्होंने कहा कि वे कौन से लोग हैं, जो हमेशा शांति और अमन चैन को छीनना चाहते हैं। पूरे देश में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में शांति की स्थिति है, लेकिन झारखंड में ऐसी घटनाएं क्यों होती हैं। उन्होंने कहा कि झारखंड में बंग्लादेशी घुसपैठिये लगातार यहां की डेमोग्राफी और विधि व्यवस्था को बर्बाद कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *