पलामू : सड़क दुर्घटना में दो युवकों की मौत
पलामू । पलामू जिले के छतरपुर और चैनपुर थाना क्षेत्र में पिछले 24 घंटे के दौरान दो सड़क हादसे हुए, जिससे दो युवकों की मौत हो गई। दोनों शव का पोस्टमार्टम एमआरएमसीएच में सोमवार सुबह किया गया।
पहली घटना छतरपुर में फोरलेन पर हुआ। हजारीबाग के मजदूर प्रकाश मृधा शौच करने के लिए फोरलेन पार कर रहा था। इसी क्रम में एक बस ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। घटना के बाद चालक बस लेकर फरार हो गया। मजदूर प्रकाश को इलाज के लिए एमआरएमसीएच में लाया गया, जहां इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गई। एमआरएमसीएच में प्रकाश के साथी ने घटना की जानकारी दी।
दूसरी घटना चैनपुर थाना क्षेत्र
बंधुआ के पहाड़ी टोला में हुई। सड़क दुर्घटना में मोटरसाइकिल सवार तस्लीम मियां (23) की मौत हो गई। दो व्यक्ति रानी देवी तथा सोहन राम गंभीर रूप से घायल।
पिता के अनुसार तस्लीम मियां छड़ दुकान में काम करके अपने घर बंधुआ जा रहा था। इसी क्रम में बंधुआ के पहाड़ी मोहल्ला में पैदल जा रहे रानी देवी तथा सोहन राम को तस्लीम मियां ने टक्कर मार दी। तस्लीम मियां की गिर कर मौके पर ही मौत हो गई, जबकि रानी देवी तथा सोहन राम गंभीर रूप से घायल हो गए।