Bihar NewsHindiNews

बिहार के रोहतस में युवक की गोली मारकर हत्या

डेहरी आन सोन। बिहार में रोहतास जिले के बिक्रमगंज थाना क्षेत्र के डुमरांव नहर के किनारे करियवाबाल – धारूपुर के समीप एक 26 वर्षिय युवक की गोली मारकर अपराधियों ने हत्या कर दी।

पुलिस के अनुसार मृतक युवक बिक्रमगंज थाना क्षेत्र के बरना निवासी राम सिंहासन सिंह का पुत्र दीपक कुमार है। सोमवार को वे बिक्रमगंज थाना क्षेत्र के नुआंव गांव में अपने बहन के घर गए थे। मंगलवार की सुबह उनका शव मिला है।

एसडीपीओ कुमार संजय ने बताया कि घटनास्थल को देखकर ऐसा लग रहा है कि उनकी हत्या यहीं हुई है। वे बालू और रुपये लेन देन का काम करते थे। अभी उनके स्वजन कुछ बता नहीं रहे हैं। एफएसीएल की टीम को बुलाया गया है। घटनास्थल पर स्थानीय पुलिस पहुंच गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *