संजय सेठ ने किया 54 लाख की योजनाओं का शिलान्यास
रांची, 4 मार्च । केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री और रांची के सांसद संजय सेठ ने मंगलवार को अपने सांसद मद से 54 लाख की लागत से बनने वाली छह योजनाओं का शिलान्यास किया। उन्होंने रांची के वार्ड नंबर- 34 गंगानगर, साईं सिटी में पीसीसी पथ, वार्ड नंबर 50 के हेथु में शमशान शेड का निर्माण, टाटीसिल्वे के सरई टोला में सामुदायिक भवन का निर्माण, वार्ड संख्या 53 ब्रिजफोर्ड स्कूल के पास अटल कॉलोनी में पीसीसी पथका निर्माण, होटवासी शिवपुरी रोड नंबर सात में पीसीसी पथ का निर्माण के अलावा होटवासी के ही रोड नंबर चार में पीसीसी पथ निर्माण का शिलान्यास किया।
इस अवसर पर सेठ ने कहा प्राथमिकता के आधार पर हर क्षेत्र का विकास किया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से हमलोग कार्य करते हैं और आगे भी निरंतर क्षेत्र का विकास करेंगे।
इस अवसर पर आरती कुजूर, विनोद सिंह, अरुण झा, राजू सिंह, मनोज झा, कमल किशोर झा समेत भाजपा के कई कार्यकर्ता मौजूद थे।