HindiNationalNewsPolitics

सरकार जनहित की दिशा में लगातार कर रही काम, हमारी प्राथमिकता क्षेत्र का विकास : केशव प्रसाद मौर्य

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने बुधवार को कहा कि राज्य की सरकार जनहित में काम कर रही है और उसकी प्राथमिकता क्षेत्र का विकास है।

उपमुख्यमंत्री ने कहा, “अगर किसी क्षेत्र के लोगों की कोई मांग है, तो वह मुद्दा सदन में उठाया जाना चाहिए। यह लोकतांत्रिक प्रक्रिया का हिस्सा है और हमें यह सुनिश्चित करना चाहिए कि हर सदस्य को अपने क्षेत्र की समस्याओं को उठाने का पूरा अधिकार मिले।”

उन्होंने आगे कहा कि जब कोई मुद्दा सदन में उठता है, तो उस पर गहन चर्चा होनी चाहिए ताकि समाधान निकाला जा सके और जनता की समस्याओं का समाधान किया जा सके। हमारी सरकार जनहित की दिशा में लगातार काम कर रही है और हमारी प्राथमिकता क्षेत्र का विकास है।

अंसल ग्रुप के खिलाफ कार्रवाई के मसले पर केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि यदि किसी मामले की जांच में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी पाई जाती है और दोषी पाया जाता है, तो उसे सजा दी जाएगी। अगर किसी से प्लॉट या मकान का पैसा लिया गया है और वह उचित तरीके से वापस नहीं किया गया, तो उस पर कार्रवाई होगी। कानून अपना काम करेगा और दोषी पाए जाने पर वह सजा से नहीं बच सकेगा। हमारी सरकार किसी भी गलत काम को नहीं छोड़ेगी और जो भी लोग जनता के अधिकारों का उल्लंघन करेंगे, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने आगे कहा कि प्रदेश सरकार विकास के साथ-साथ राज्य की ऐतिहासिक और सांस्कृतिक धरोहर को कायम रखने के लिए भी प्रतिबद्ध है। हम विकास और विरासत को साथ लेकर चल रहे हैं। हम यह सुनिश्चित करेंगे कि विकास के साथ-साथ प्रदेश की ऐतिहासिक धरोहर का संरक्षण और प्रचार-प्रसार भी किया जाए। उत्तर प्रदेश सरकार विकास के नए-नए आयाम स्थापित करने के साथ-साथ सांस्कृतिक और ऐतिहासिक विरासत को संरक्षित करने का काम कर रही है।

–आईएएनएस

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *