HindiJharkhand NewsNewsPolitics

स्पीकर की मनमानी के चलते भाजपा ने किया वॉकआउट : बाबूलाल

रांची, 5 मार्च । भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने कहा है कि विधानसभा अध्यक्ष सदन को मनमाने ढंग से चलाना चाहते हैं। सत्ता पक्ष को बोलने में तरजीह दी जाती है, आसन की ओर से ज्यादा समय दिए जाते हैं । उन्होंने कहा कि वहीं जब विपक्ष के सदस्य जब बोलने के लिए खड़ा होते हैं तो बार बार टोका टोकी की जाती है। बाबूलाल मरांडी ने यह बातें बुधवार को विधानसभा परिसर में मीडिया से बात करते हुए कही।

उन्होंने कहा कि भाजपा की विधायक नीरा यादव जब सदन में बोल रही थीं तो सत्ता पक्ष के विधायकों ने टोका-टोकी की, लेकिन यह यह दुर्भाग्यजनक है कि टोका-टोकी करनेवाले सदस्यों को आसन से संरक्षण प्राप्त हुआ। बाबूलाल ने कहा कि नीरा यादव ने स्पीकर से टोका-टोकी में बर्बाद समय के बदले समय की मांग की तो अध्यक्ष ने अस्वीकृत कर दिया। यह पूरी तरह से मनमानी है और सत्ता पक्ष के इशारे पर विपक्ष की बातों को दबाने की साजिश है। इसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता।

उन्होंने कहा कि भाजपा के विधायकों ने इस मुद्दे पर विरोध दर्ज करते हुए सदन से वॉकआउट किया।

झामुमो की ओर से खनिजों की नाकेबंदी की घोषणा के सवाल पर मरांडी ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि यह झामुमो की पुरानी आदत है। ये सब केवल कोयले की अवैध ढुलाई के लिए महज दिखावा है।

उन्होंने कहा कि प्रतिदिन धनबाद, बोकारो से 400 से 500 ट्रक कोयले की अवैध ढुलाई हो रही है। इसे राज्य सरकार के इशारे पर पुलिस प्रशासन का पूरा संरक्षण प्राप्त है। वहीं उन्होंने केंद्र सरकार पर बकाए की बात पर कहा कि बार बार ब्रेकअप मांगने के बाद भी झामुमो यह नहीं बताता है कि कब का कितना बकाया है। उन्होंने कहा कि आज जिस कांग्रेस पार्टी की गोद में बैठकर झामुमो खेल रहा है, खा रहा है, ये सब उसी कांग्रेस पार्टी की देन है। राज्य में चाहे सीसीएल, बीसीसीएल,एचईसी के विस्थापितों की समस्या हो इसके समाधान के लिए कांग्रेस पार्टी ने 60 वर्षों के शासन में कोई चिंता नहीं की। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार राज्य की समस्याओं के समाधान के लिए तत्पर है, लेकिन कांग्रेस झामुमो को समाधान की चिंता नहीं। इन्हें राज्य को लूटने का केवल अवसर चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *