कांग्रेस नेताओं ने अय्यर के बयान को कुंठा बताया
नयी दिल्ली 05 मार्च : पूर्व केंद्रीय मंत्री मणिशंकर अय्यर के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को लेकर दिए बयान पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने कड़ी प्रतिक्रिया की है जबकि कांग्रेस नेताओं ने इसे कुंठा का परिणाम बताया है।
कांग्रेस नेता हरीश रावत ने इसे अय्यर की कुंठित मानसिकता का परिणाम बताया है जबकि एक अन्य नेता ने इसे भाजपा की वीडियो को तोड़ने मरोड़ने की पुरानी प्रवृत्ति करार दिया है।
गौरतलब है कि श्री अय्यर के एक वीडियो को भाजपा नेता मालवीय ने पोस्ट किया है जिसमे श्री अय्यर दावा कर रहे है “पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी कैंब्रिज में दो बार फेल हो गए थे। जब वह प्रधानमंत्री बने तो मैंने सोचा कि एक व्यक्ति जो एयरलाइन पायलट था और दो बार असफल रहा वह प्रधानमंत्री कैसे बन सकता है। मैंने उनके साथ कैंब्रिज में पढ़ाई की जहां वे असफल रहे।”
श्री अय्यर ने कुछ दिनों पहले एक इंटरव्यू में कहा था कि वह कई बार कांग्रेस नेता राहुल गांधी से मिलने का प्रयास करते रहे लेकिन सफल नहीं हुए। यहां तक जब वह कांग्रेस में सक्रिय होने के लिए पार्टी महासचिव संगठन के सी वेणुगोपाल से मिले तो उन्होंने कहा कि आप जहां है वहां आराम से बने रहिए। श्री अय्यर कांग्रेस में सक्रिय होने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन उन्हें सक्रिय राजनीति में आने ने कांग्रेस के नेता ही अवरोधक बने हुए हैं।