HindiJharkhand NewsNewsPolitics

कृषि से संबद्ध क्षेत्रों पर भी ध्यान देने की जरूरत : सरयू

रांची, 6 मार्च । विधानसभा में गुरुवार को भोजनावकाश के बाद कृषि विभाग के अनुदान मांग पर हुए वाद-विवाद में भाग लेते हुए जदयू विधायक सरयू राय ने कहा कि राज्य सरकार को कृषि के अलावा इससे संबद्ध क्षेत्रों पशुपालन और मत्सय समेत अन्य क्षेत्रों पर भी ध्यान देना चाहिए। उन्होंने कहा कि इन क्षेत्रों में काफी संभावनाएं हैं।

विधायक ने कहा कि कृषि विभाग की पुस्तिका में पूर्व की तरह ही पारंपरिक तरीके से आंकड़ों को भर दिया गया है। इसके पूर्व के खर्चों का विश्लेषण भी देना चाहिए। इस बार भी विभाग ने यही किया है। विधायक ने कहा कि राज्‍य में कृषि आत्मनिर्भरता के नजदीक है। उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में कृषि बाजार समितियां बिल्कुल अनुपयोगी हो गई हैं। इनका काम किसानों की मदद न कर केवल टैक्स वसूलना ही रह गया है।

उन्होंने कहा कि बजट में मिलेटस की पैदवार राज्य के किन-किन इलाकों में हो रही है इसका जिक्र नहीं किया गया है।

आईसीडीपी कर रहा घटिया गोदामों का निर्माण : जयराम

विधायक जयराम महतो ने कहा कि आईसीडीपी राज्य में घटिया स्तर के अनाज गोदामों का निर्माण कर रही है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने इस पर वर्ष 2021 में ही बैन लगा दिया है। जयराम ने कहा कि राज्यर भर में अनाजों के भंडारण के लिए कुल 158 गोदाम बनाए जा रहे हैं। उन्होंने कि सरकार कोल्ड स्टोरेज का निर्माण नहीं करा रही है। साथ ही उन्होंने लैंंप्स और पैक्स पर ठीक से कोल्डं स्टो‍रेज का संचालन नहीं करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि बिजली की समस्या के कारण कोल्ड स्टोरेज का संचालन ठीक नहीं हो रहा है। इसलिए सरकार को इसका संचालन सोलर एनर्जी के जरिए करना चाहिए।

एनपीए खाताधारियों का कर्ज नहीं हो रहा माफ : अनंत प्रताप

झामुमो के विधायक अनंत प्रताप देव ने कहा कि भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र में बैंक एनपीए खाताधारी किसानों के कर्ज की राशि को नहीं माफ कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार को इसपर संज्ञान लेना चाहिए और इस संबंध में बैंकों से बात करनी चाहिए। कृषि विभाग के अनुदान मांग पर वाद-विवाद में भाग लेनेवाले विधायकों में जगत मांझी, सुदीप गुडि़या, दशरथ गागराई, राजद के नरेश प्रसाद सिंह और भाकपा, माले के चंद्र देव महतो समेत अन्‍य शामिल है। इसके बाद विधानसभा अध्‍यक्ष ने सदन की कार्यवाही शुक्रवार की सुबह 11 बजे तक के लिए स्‍थगित कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *